NMMS (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme) परीक्षा विषय सामाजिक विज्ञान अभ्यास हेतु 50 प्रश्न
1. हड़प्पा की खोज का श्रेय किसे दिया जाता है?
(a) राखल दास बनर्जी
(b) सर जॉन मार्शल
(c) राधाकुमुद मुखर्जी
(d) रायबहादुर दयाराम साहनी
उत्तर– रायबहादुर दयाराम साहनी।
2. निम्न में कौन-सी सिन्धु घाटी सभ्यता की विशेषता नहीं थी?
(a) सड़कें सीधी एवं एक-दूसरे को समकोण पर काटती थीं।
(b) मकान अच्छी व पक्की ईंटों से निर्मित थे।
(c) नगर साफ-सुथरे व जलमल निकासी सर्वोच्च थी।
(d) मकानों के दरवाजे पिछली ओर खुलते थे।
उत्तर– मकानों के दरवाजे पिछली ओर खुलते थे।
3. सिन्धु घाटी सभ्यता जानी जाती है–
(a) अपने नगर-नियोजन के लिए
(b) मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के लिए
(c) अपने कृषि सम्बन्धी कार्यों के लिए
(d) अपने उद्योगों के लिए
उत्तर– अपने नगर-नियोजन के लिए।
4. आर्य भारत में सम्भवतः आये–
(a) यूरोप से
(b) मध्य एशिया से
(c) पूर्वी एशिया से
(d) अन्य क्षेत्रों से
उत्तर– मध्य एशिया से।
5. आर्य भारत में सर्वप्रथम कहाँ आये?
(a) पंजाब
(b) दिल्ली
(c) दक्षिण भारत
(d) गांगेय प्रदेश
उत्तर– पंजाब।
6. उस पीपल के वृक्ष को किस नाम से पुकारा गया, जिसके नीचे बुद्ध को ज्ञान प्राप्ति हुई?
(a) अश्वत्थामा
(b) बोधिवृक्ष
(c) वटवृक्ष
(d) ज्ञानवृक्ष
उत्तर– बोधिवृक्ष।
7. निम्नलिखित स्थानों में से किस स्थान पर महावीर का महानिर्वाण हुआ?
(a) कुशीनगर
(b) राजगृह
(c) वैशाली
(d) पावापुरी
उत्तर– पावापुरी।
8. झेलम नदी के किनारे प्रसिद्ध 'वितस्ता का युद्ध' किन-किन शासकों के बीच लड़ा गया था?
(a) चन्द्रगुप्त मौर्य एवं सेल्यूकस
(b) घनानन्द एवं चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) पोरस एवं सिकन्दर
(d) सिकन्दर एवं आम्भा
उत्तर– पोरस एवं सिकन्दर।
9. कौटिल्य (चाणक्य, विष्णुगुप्त) ने किसकी सहायता से भारत में मौर्य वंश की नींव डाली?
(a) अशोक
(b) चन्द्रगुप्त मौर्य
(c) समुद्रगुप्त
(d) बिन्दुसार
उत्तर– चन्द्रगुप्त मौर्य।
10. साँची किस लिए प्रसिद्ध है?
(a) गुफा चित्रों के लिए
(b) शिलाओं से कटे मन्दिरों के लिए
(c) सम्राट अशोक के शिलालेखों के लिए
(d) बौद्ध स्तूप के लिए
उत्तर– बौद्ध स्तूप के लिए।
11. किस वंश को भारत की संस्कृति में स्वर्ण युग कहा जाता है?
(a) मौर्य वंश को
(b) गुप्त काल को
(c) वर्धन काल को
(d) कुषाण वंश को
उत्तर– गुप्त काल को।
12. कनिष्क की राजधानी थी–
(a) तक्षशिला
(b) पुरुषपुर (पेशावर)
(c) कन्नौज
(d) लोथल
उत्तर– पुरुषपुर (पेशावर)।
13. 'इण्डिका' मूलतः लिखी गई थी–
(a) निअरचूस द्वारा
(b) टॉलेमी द्वारा
(c) मेगस्थनीज द्वारा
(d) डायडोरस द्वारा
उत्तर– मेगस्थनीज द्वारा।
14. उड़ीसा में कोणार्क मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था?
(a) नरसिंह देव प्रथम
(b) कृष्ण देव राय
(c) कनिष्क
(d) पुलकेशिन द्वितीय
उत्तर– नरसिंह देव प्रथम।
15. हिन्द (भारत) की जनता के सन्दर्भ में 'हिन्दू' शब्द का प्रथम बार प्रयोग किया था–
(a) यूनानियों ने
(b) रोमवासियों ने
(c) चीनियों ने
(d) अरबवासियों ने
उत्तर– अरबवासियों ने।
16. महमूद गजनवी के भारत पर आक्रमण का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(a) इस्लाम का प्रचार
(b) गजनी साम्राज्य का विस्तार
(c) मूर्तियों को तोड़ना एवं मन्दिरों को लूटना
(d) मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थापना के लिए धन संग्रह करना
उत्तर– मध्य एशिया में एक बड़े साम्राज्य की स्थापना के लिए धन संग्रह करना।
17. कुतुबमीनार का निर्माण किसके कार्यकाल में पूरा हुआ?
(a) बलबन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बहराम शाह
(d) इल्तुतमिश
उत्तर– इल्तुतमिश।
18. रजिया सुल्तान गुलाम वंश के किस सुल्तान की पुत्री थी?
(a) इल्तुतमिश
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बहराम शाह
(d) मसूद शाह
उत्तर– इल्तुतमिश।
19. अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था?
(a) मोहम्मद-बिन-तुगलक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) शेरशाह सूरी
(d) हुमायूँ
उत्तर– अलाउद्दीन खिलजी।
20. मोहम्मद-बिन-तुगलक के शासन काल में कौन-सा अफ्रीकी यात्री आया?
(a) इब्नबतूता
(b) निकोली कोन्टी
(c) नूनीज
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर– इब्नबतूता।
21. वास्को-डि-गामा भारत कब आया था?
(a) 1496 ई. में
(b) 1497 ई. में
(c) 1498 ई. में
(d) 1600 ई. में
उत्तर– 1498 ई. में।
22. भारत में फ्रांसीसियों ने अपना सबसे पहला कारखाना निम्न स्थानों में से कहाँ लगाया?
(a) सूरत
(b) पुलिकट
(c) कोचिन
(d) कासिम बाजार
उत्तर– सूरत।
23. स्वतंत्र भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
(a) सी. राजगोपालाचारी
(b) पण्डित जवाहरलाल नेहरू
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) लार्ड माउण्टबेटन
उत्तर– लार्ड माउण्टबेटन।
24. बंगाल विभाजन के समय भारत में ब्रिटिश वायसराय कौन थे?
(a) लार्ड कर्जन
(b) लार्ड मिण्टो
(c) लार्ड इरविन
(d) लार्ड बेवेल
उत्तर– लार्ड कर्जन।
25. इल्बर्ट बिल विवाद घटना है–
(a) लार्ड रिपन के काल की
(b) लार्ड कर्जन के काल की
(c) लार्ड केनिंग के काल की
(d) लार्ड लिटन के काल की
उत्तर– लार्ड रिपन के काल की।
26. इल्बर्ट बिल विवाद संबंधित था–
(a) भारतीय न्याय व्यवस्था से
(b) भारतीय प्रशासनिक व्यवस्था से
(c) भारतीय अर्थव्यवस्था से
(d) भारतीय धार्मिक व्यवस्था से
उत्तर– भारतीय न्याय व्यवस्था से।
27. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था?
(a) खान बहादुर
(b) कुँवर सिंह
(c) मौलवी अहमदुल्लाह
(d) बिरजिस कादिर
उत्तर– खान बहादुर।
28. भारत की स्वतंत्रता की पहली लड़ाई (1857 ई.) प्रारम्भ हुई थी–
(a) कलकत्ता से
(b) दिल्ली से
(c) झाँसी से
(d) मेरठ से
उत्तर– मेरठ से।
29. 1857 के विद्रोह के समय कौन ब्रिटिश गवर्नर जनरल था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लार्ड कैनिंग
(c) विलियम बैटिंक
(d) लार्ड मेयो
उत्तर– लार्ड कैनिंग।
30. रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में किसका सामना करना पड़ा?
(a) ह्यूरोज का
(b) गफ का
(c) नील का
(d) हैवलॉक का
उत्तर– ह्यूरोज का।
31. वर्ष 1893 में शिकागो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय धर्मो की संसद से किसका नाम जुड़ा हुआ है?
(a) स्वामी दयानंद सरस्वती
(b) रामकृष्ण परमहंस
(c) स्वामी विवेकानंद
(d) राजा राममोहन राय
उत्तर– स्वामी विवेकानंद।
32. 'गीता रहस्य' नामक पुस्तक के लेखक थे?
(a) वासुदेव बलवन्त फड़के
(b) लाला लाजपतराय
(c) लोकमान्य तिलक
(d) विपिनचन्द्र पाल
उत्तर– लोकमान्य तिलक।
33. सन् 1896 में रामकृष्ण मिशन की स्थापना कहाँ और किसके द्वारा हुई?
(a) वैलूर (कलकत्ता) - विवेकानन्द
(b) बैंगलूर - रामकृष्ण परमहंस
(c) कलकत्ता - रामकृष्ण परमहंस
(d) कलकत्ता - गोपाल गणेश आगरकर
उत्तर– वैलूर (कलकत्ता) - विवेकानन्द।
34. 'सारे जहाँ से अच्छा' के रचयिता हैं–
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बंकिमचन्द्र चटर्जी
(c) अरविन्द घोष
(d) मोहम्मद इकबाल
उत्तर– मोहम्मद इकबाल।
35. "इन्कलाब जिन्दाबाद" का नारा किसने दिया था?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) सुभाषचन्द्र बोस
(c) मुहम्मद इकबाल
(d) भगतसिंह
उत्तर– मुहम्मद इकबाल।
36. निम्न में से किन्हें गाँधी जी ने अपना राजनैतिक गुरु माना?
(a) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(b) बी.जी. तिलक
(c) गोपाल कृष्ण गोखले
(d) राजा राममोहन राय
उत्तर– गोपाल कृष्ण गोखले।
37. निम्नलिखित को सही तिथिवार क्रम में नीचे दिये गये कोड में से चुनिए-
रोलेट एक्ट, साइमन कमीशन, होमरूल आन्दोलन, गाँधी-इरविन समझौता
(a) 3, 4, 1, 2
(b) 4, 2, 1, 3
(c) 1, 3, 2, 4
(d) 3, 1, 2, 4
उत्तर– 3, 1, 2, 4
38. राष्ट्रीय आन्दोलन की निम्नलिखित घटनाएँ हैं–
1. चम्पारन सत्याग्रह
2. असहयोग आन्दोलन
3. भारत छोड़ो आन्दोलन
4. डाण्डी मार्च
(a) 1, 2, 4, 3
(b) 2, 1, 3, 4
(c) 3, 2, 1, 4
(d) 2, 3, 1, 4
उत्तर– 1, 2, 4, 3
39. काफी संख्या में लोग अमृतसर के जलियाँवाला बाग में 13 अप्रैल, 1919 को एकत्रित हुए थे, गिरफ्तारी के विरोध में–
(a) स्वामी श्रद्धानन्द और मजरूल हक की
(b) मदन मोहन मालवीय और मोहम्मद अली जिन्ना की
(c) महात्मा गाँधी और अबुल कलाम आजाद की
(d) डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल की
उत्तर– डॉ. सैफुद्दीन किचलू और डॉ. सत्यपाल की।
40. निम्नलिखित में से महात्मा गाँधी का कौन सा संघर्ष औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित था?
(a) चम्पारन सत्याग्रह
(b) अहमदाबाद संघर्ष
(c) खेड़ा सत्याग्रह
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– अहमदाबाद संघर्ष।
41. निम्नलिखित में से कौन 'स्वराज पार्टी' के गठन से संबंधित थे?
1. सुभाषचन्द्र बोस
2. सी.आर. दास
3. जवाहरलाल नेहरू
4. मोतीलाल नेहरू
(a) 1, 2, 3 तथा 4
(b) 1, 2 तथा 3
(c) 2 तथा 3
(d) 2 तथा 4
उत्तर– 2 तथा 4
42. साइमन कमीशन किस वर्ष भारत आया?
(a) 1927
(b) 1928
(c) 1929
(d) 1931
उत्तर– 1928
43. 1915-16 में किसके नेतृत्व में 'दि होमरूल लीग' आरम्भ की गई–
(a) तिलक और एनीबेसेंट
(b) तिलक और अरविन्द घोष
(c) तिलक और लाला लाजपतराय
(d) तिलक और विपिनचन्द्र पाल
उत्तर– तिलक और एनीबेसेंट।
44. 1917 के चंपारन सत्याग्रह का संबंध किससे था?
(a) कपास मजदूरों से
(b) कपड़ा मजदूरों से
(c) नील की खेती करने वालों से
(d) जूट पैदा करने वालों से
उत्तर– नील की खेती करने वालों से।
45. अंग्रेज सरकार ने बंगाल का विभाजन क्यों किया था?
(a) बंगाल प्रान्त में प्रशासनिक सुविधा हेतु
(b) यातायात की सुविधा हेतु
(c) हिन्दू मुस्लिमों का विभाजन कर उनमें फूट डालने के लिए।
(d) बंगाली भाषी लोगों के लिए अलग प्रान्त बनाने के लिए।
उत्तर– हिन्दू मुस्लिमों का विभाजन कर उनमें फूट डालने के लिए।
46. 'लाल कुर्त्ती' आन्दोलन के जन्मदाता थे–
(a) खान अब्दुल गफ्फार खाँ
(b) अबुल कलाम आजाद
(c) लियाकत अली खाँ
(d) आगा खाँ
उत्तर– खान अब्दुल गफ्फार खाँ।
47. भारत में उग्रवादी आन्दोलन के विकास के क्या कारण था/थे?
(a) उदारवादियों की नीतियों से असंतोष
(b) विदेशों में भारतीयों का अपमान
(c) बंग विभाजन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर– उपर्युक्त सभी।
48. दादाभाई नौरोजी द्वारा प्रतिपादित 'अपवाह सिद्धांत' की सही परिभाषा नीचे के किस कथन में आती है?
(a) देश के संसाधनों का उपयोग ब्रिटेन के हित में किया जा रहा था।
(b) भारत की राष्ट्रीय सम्पदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पादन ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था।
(c) साम्राज्यवादी शक्ति के संरक्षण में ब्रिटिश उद्योगपतियों को भारत में निवेश के अवसर दिये जाते थे।
(d) भारत में ब्रिटिश सामान का आयात किया जाता था और इस तरह देश को दिन-प्रतिदिन अधिकाधिक गरीब बनाया गया था।
उत्तर– भारत की राष्ट्रीय सम्पदा का एक भाग अथवा कुल वार्षिक उत्पादन ब्रिटेन को निर्यात कर दिया जाता था जिसके लिए भारत को कोई वास्तविक प्रतिफल नहीं मिलता था।
49. दादाभाई नौरोजी आमतौर पर किस नाम से जाने जाते थे?
(a) पंजाब केसरी
(b) गुजरात रत्न
(c) गुरुदेव
(d) ग्राण्ड ओल्डमैन ऑफ इण्डिया
उत्तर– ग्राण्ड ओल्डमैन ऑफ इण्डिया।
50. निम्नलिखित में से वह प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन था जिसे ब्रिटिश संसद के लिए चुना गया था?
(a) दादाभाई नौरोजी
(b) गोपाल कृष्ण गोखले
(c) विपिनचन्द्र पाल
(d) लाला लाजपतराय
उत्तर– दादाभाई नौरोजी।
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विज्ञान 40 प्रश्न-1
2. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विज्ञान 40 प्रश्न- 2
3. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विषय- सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
4. NMMS परीक्षा तैयारी 2023-24 विषय- सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न
5. NMMS परीक्षा तैयारी 2023-24 विषय- विज्ञान
6. NMMS परीक्षा- रीजनिंग की तैयारी 2023-24 प्रश्न
7. NMMS परीक्षा की तैयारी हेतु सामाजिक विज्ञान 2022 का हल प्रश्न पत्र
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. nmms 2023-24 हेतु रीजनिंग के प्रश्न
2. NMMS शैक्षिक योग्यता परीक्षण विषय विज्ञान हेतु प्रश्न पत्र 2022
3. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
4. सामाजिक विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
5. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
6. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
7. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
8. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
9. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
10. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
2. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
3. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
4. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
5. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
6. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
7. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
8. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01
9. धर्म एवं संस्कृति - सरस्वती ज्ञान परीक्षा- 2022-23
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments