An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



NMMSS प्रतियोगिता 2016 का प्रश्न पत्र || Maths 41 questions with answers

भाग - I मानसिक योग्यता

दी गई श्रेणी की अगली संख्या ज्ञात कीजिए— (1 से 2 तक )
(1) 42, 49, 58, 69, 82, ----
(A) 99
(B) 97
(C) 87
(D) 89
उत्तर— (B) 97

(2) 5, 11, 19, 29, 41, -----
(A) 51
(B) 53
(C) 55
(D) 57
उत्तर— (C) 55

दिए गए विकल्पों में से कोई एक शेष तीन से भिन्न है। इनमें से विषम को छांटिए ( 3 से 7 तक)
(3)
(A) मीटर
(B) किलोमीटर
(C) एक प्रकाश वर्ष
(D) 24 घण्टे
उत्तर— (D) 24 घण्टे

(4)
(A) बिस्कुट
(B) चॉकलेट
(C) केक
(D) ब्रेड
उत्तर— (B) चॉकलेट

(5)
(A) त्रिज्या
(B) परिधि
(C) चाप
(D) क्षेत्रफल
उत्तर— (D) क्षेत्रफल

(6)
(A) मुंबई
(B) गाँधीनगर
(C) भोपाल
(D) गोवा
उत्तर— (D) गोवा

(7)
(A) 27
(B) 38
(C) 51
(D) 16
उत्तर— (D) 16

निम्नलिखित प्रश्नों में रिक्त स्थान पर उपयुक्त पद (उत्तर) चुनिए (8 से 12 तक)
(8) Z, U, Q, ----- L
(A) I
(B) K
(C) M
(D) N
उत्तर— (D) N

(9) A, C, F, H, ----- M
(A) L
(B) K
(C) J
(D) I
उत्तर— (B) K

(10) LXF, MTJ, NPN, OLR, -------.
(A) PHV
(B) PIU
(C) PJW
(D) PKX
उत्तर— (A) PHV

(11) cx, fu, ir, ------- ri
(A) lo
(B) mn
(C) no
(D) ср
उत्तर— (A) lo

(12) B6Z, E9Y, H12X, -------
(A) L15P
(B) L160
(C) N20S
(D) K15W
उत्तर— (D) K15W

निम्नलिखित प्रश्नों में गुप्त पद / संख्या (?) को ज्ञात कीजिए (13 से 17 तक)

mnns exams maths 2016

उत्तर— 13. B 14. C 15. D 16. D 17. B

निम्नलिखित श्रेणी को पूरा कीजिए, रिक्त स्थान की पूर्ति करके । (18 से 22 तक)
(18) 6, 13, 25, 51, 101, --------.
(A) 200
(B) 201
(C) 202
(D) 203
उत्तर— (D) 203

(19) 7, 65, 215, 513, 999, ------
(A) 888
(B) 1000
(C) 1729
(D) 1001
उत्तर— (C) 1729

(20) 3, 15, 35, 63, 99, ---------
(A) 133
(B) 143
(C) 153
(D) 165
उत्तर— (B) 143

(21) 79, 83, 89, 97, 101, 103, -------
(A) 105
(B) 107
(C) 108
(D) 109
उत्तर— (B) 107

(22) 2, 7, 24, 77, 238, ------
(A) 721
(B) 722
(C) 723
(D) 733
उत्तर— (C) 723

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर चुनिए―
(23 से 24 तक )
(23) 1.001+0.01 +0.1 = ?
(A) 1.111
(B) 1.110
(C) 1.101
(D) 1.003
उत्तर— (A) 1.111

(24) 10.11-1.001-1.111 = ?
(A) 1.101
(B) 9.990
(C) 7.998
(D) 9.100
उत्तर— (C) 7.998

निम्नलिखित प्रश्नों में एक नियम निर्धारित करते हुए, गुप्त पद (?) में उपयुक्त उत्तर लिखिए। (25 से 27 तक)

maths nmms examination_2016

उत्तर— 25. D 26. B 27. D

(28) P, Q का भाई है, M, Q की बहन है। T, P का भाई है। Q. T से किस प्रकार का संबंध है?
(A) भाई
(B) बहन
(C) भाई या बहन
(D) आँकड़े अपर्याप्त है।
उत्तर— (C) भाई या बहन

(29) यदि “AXB" का अर्थ B, A का पिता है, "A+B" का अर्थ A, B की पत्नी है और “A+B" का अर्थ A, B का भाई है। निम्नलिखित में J का L से क्या संबंध होगा, ज्ञात कीजिए।
J+H÷R×L
(A) पुत्री
(B) बहू
(C) साली
(D) पुत्र
उत्तर— (B) बहू

(30) एक लड़के की ओर इशारा करते हुए सीमा ने कहा, "यह लड़का मेरे दादाजी की एकमात्र संतान का पुत्र है।" उस लड़के का सीमा के साथ क्या संबंध है, ज्ञात कीजिए।
(A) भाई
(B) चचेरा भाई
(C) बहन
(D) पुत्र
उत्तर— (A) भाई

(31) यदि किसी भाषा में BLADE का कोड EODGH हो तो CRICKET का कोड ज्ञात कीजिए।
(A) FULFNHW
(B) LUFFNHW
(C) NULFFWH
(D) HUFWNFH
उत्तर— (A) FULFNHW

(32) यदि 'MAN' को कोड में NBO लिखा जाए तो निम्न में से कौन सा कोड 'SKY' के लिए होगा?
(A) LAM
(B) TLZ
(C) WLY
(D) XLM
उत्तर— (B) TLZ

(33) यदि 'WORD' को कोड में 2315184 लिखते हैं तो 'SIMPLE' को कोड में क्या लिखेंगे?
(A) 19913625
(B) 19131625
(C) 19136251
(D) 1991316125
उत्तर— (D) 1991316125

(34) यदि 'SISTER' को कोड में 535301 लिखते हैं, UNCLE को 84670 तथा BOY को 129 लिखें, तो RUSTIC को उस कोड में क्या लिखना चाहिए?
(A) 633185
(B) 185336
(C) 363815
(D) 581363
उत्तर— (B) 185336

(35) यदि A को 1 से बदल दिया जाए, B को 2 से, इस प्रकार Z को 26 से बदल दिया जाए तो, 'DAY' के स्थान पर आने वाली संख्याओं का योग ज्ञात कीजिए।
(A) 28
(B) 29
(C) 30
(D) 32
उत्तर— (C) 30

(36) एक कोड भाषा में “BOARD" को 54#12 तथा “MORE" को 941$ लिखते हैं, तो “DEAR” को उस कोड भाषा में कैसे लिखेगें?
(A) 4$#1
(B) 12$#
(C) $12#
(D) 2$#1
उत्तर— (D) 2$#1

निम्नलिखित में (::) के बायें ओर लिखे युगल शब्दों / अकों में परस्पर संबंध है और ऐसा ही संबंध (::) चिन्ह के दाहिने ओर के पदों में है। तो दिए गए विकल्पों में से विलुप्त पद (?) को चुनकर लिखिए। (37 से 41 तक)
(37) लोकसभा : केन्द्र :: विधानसभा : ?
(A) दिल्ली
(B) विदेश
(C) प्रदेश
(D) राज्यसभा
उत्तर— (C) प्रदेश

(38) मछली : जल :: बाघ : ?
(A) पिंजरा
(B) जंगल
(C) माँसाहारी
(D) जमीन
उत्तर— (B) जंगल

(39) कारखाना : उत्पादन :: विद्यालय : ?
(A) अध्यापक
(B) विद्यार्थी
(C) भवन
(D) शिक्षा
उत्तर— (D) शिक्षा

(40) PSVY : ORUX :: BEHK : ?
(A) AFDJ
(B) ADEJ
(C) ADGJ
(D) DFAJ
उत्तर— (C) ADGJ

(41) 6 : 144 : 5 : ?
(A) 150
(B) 125
(C) 100
(D) 130
उत्तर— (C) 100

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा 2023-24 सामाजिक विज्ञान के 50 प्रश्न
2. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विज्ञान 40 प्रश्न-1
3. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विज्ञान 40 प्रश्न- 2
4. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विषय- सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
5. NMMS परीक्षा तैयारी 2023-24 विषय- सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न
6. NMMS परीक्षा तैयारी 2023-24 विषय- विज्ञान
7. NMMS परीक्षा- रीजनिंग की तैयारी 2023-24 प्रश्न
8. NMMS परीक्षा की तैयारी हेतु सामाजिक विज्ञान 2022 का हल प्रश्न पत्र

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. nmms 2023-24 हेतु रीजनिंग के प्रश्न
2. NMMS शैक्षिक योग्यता परीक्षण विषय विज्ञान हेतु प्रश्न पत्र 2022
3. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
4. सामाजिक विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
5. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
6. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
7. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
8. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
9. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
10. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
2. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
3. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
4. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
5. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
6. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
7. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
8. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01
9. धर्म एवं संस्कृति - सरस्वती ज्ञान परीक्षा- 2022-23

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of History.)
1. चक्रवर्ती सम्राट राजा भोज | Chakravarti Samrat Raja Bhoj
2. समुद्रगुप्त और नेपोलियन के गुणों की तुलना | Comparison Of The Qualities Of Samudragupta And Napoleon
3. भारतीय इतिहास के गुप्त काल की प्रमुख विशेषताएँ | Salient Features Of The Gupta Period Of Indian History
4. आर्य समाज- प्रमुख सिद्धांत एवं कार्य | Arya Samaj - Major Principles And Functions
5. सम्राट हर्षवर्धन एवं उनका शासनकाल | Emperor Harshavardhana And His Reign

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of History.)
1. प्राचीन भारतीय इतिहास जानने के स्त्रोत | पुरातात्विक स्त्रोत और साहित्यिक स्त्रोत || Sources To Know Ancient Indian History
2. मगध का हर्यक वंश– बिम्बिसार, अजातशत्रु, उदायिन, नागदशक
3. मगध का नन्द वंश– महापद्मनन्द, धनानन्द
4. अभिलेख क्या होते हैं? | प्राचीन भारत के प्रमुख अभिलेख
5. प्राचीन भारत के पुरातात्विक स्त्रोत– अभिलेख, स्मारक, भवन, सिक्के, मूर्तियाँ, चित्रकला, मुहरें

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. प्राचीन भारत के पुरातात्विक स्त्रोत 'वेद'– ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद
2. प्राचीन भारत के ऐतिहासिक स्त्रोत– ब्राह्मण ग्रंथ, वेदांग, सूत्र, महाकाव्य, पुराण
3. प्राचीन भारत का इतिहास जानने के साहित्यिक स्त्रोत– बौद्ध साहित्य और जैन साहित्य
4. प्राचीन भारत के राजाओं के जीवन पर लिखी गई पुस्तकें
5. प्राचीन भारत के बारे में यूनान और रोम के लेखकों ने क्या लिखा?

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. प्राचीन काल में भारत आने वाले चीनी यात्री– फाहियान, ह्वेनसांग, इत्सिंग
2. सिंधु घाटी सभ्यता– परिचय, खोज, नामकरण, काल निर्धारण एवं भौगोलिक विस्तार
3. सिन्धु (हड़प्पा) सभ्यता की नगर योजना और नगरों की विशेषताएँ
4. सिन्धु सभ्यता के स्थल– हड़प्पा, मोहनजोदड़ो, चन्हूदड़ो, लोथल
5. सिन्धु सभ्यता के प्रमुख स्थल– राखीगढ़ी, कालीबंगा, बनावली, धौलावीरा

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. सिन्धु सभ्यता के स्थलों से कौन-कौन सी वस्तुएँ प्राप्त हुईं
2. हड़प्पा सभ्यता (सिन्धु सभ्यता) का समाज एवं संस्कृति
3. हड़प्पा काल में शासन कैसे किया जाता था? | हड़प्पा (सिन्धु) सभ्यता की लिपि
4. सिन्धु सभ्यता (हड़प्पा सभ्यता) में कृषि, पशुपालन एवं व्यापार
5. हड़प्पा (सिन्धु) सभ्यता के लोगों का धर्म, देवी-देवता एवं पूजा-पाठ

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. सिन्धु (हड़प्पा) सभ्यता का पतन कैसे हुआ?
2. वैदिक सभ्यता (आर्य सभ्यता) क्या थी? | ऋग्वैदिक काल और उत्तर वैदिक काल
3. ऋग्वैदिक काल के क्षेत्र– ब्रह्मवर्त्त, आर्यावर्त और सप्त सैंधव क्षेत्र
4. ऋग्वैदिक समाज में वर्ण व्यवस्था, स्त्रियों की स्थिति तथा आर्यों के भोजन व वस्त्र
5. कबीला किसे कहते हैं? | कबीलाई संगठन– कुल, ग्राम, विश, जन और राष्ट्र

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. सिन्धु घाटी सभ्यता और वैदिक सभ्यता में अन्तर
2. गाय को सबसे पवित्र पशु क्यों माना जाता है?
3. वैदिक काल के देवी एवं देवता– इन्द्र, अग्नि, वरूण, सवितृ, सोम, धौस, सरस्वती, पूषन, रूद्र, अरण्यानी
4. वर्णाश्रम व्यवस्था क्या थी? | ब्राह्मण, क्षत्रिय वैश्य, शूद्र
5. प्राचीन भारत के 16 महाजनपद कौन-कौन से थे?

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. प्राचीन भारत के गणतंत्र क्या थे? | महात्मा बुद्ध के समय के 10 गणतंत्र
2. मगध साम्राज्य के राजा– शिशुनाग और कालाशोक
3. भारत पर आक्रमण करने वाला पहला विदेशी देश– ईरान
4. प्राचीन ईरानी (हखामनी) साम्राज्य के प्रमुख शासक– साइरस, केम्बिसीज, डेरियस, ज़रक्सीज, अर्तज़रक्सीज
5. सिकन्दर कौन था? | प्राचीन भारत पर सिकन्दर के आक्रमण

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. प्राचीन भारत में नवीन धर्मों (जैन और बौद्ध) की उत्पत्ति के कारण
2. भारत में जैन धर्म की उत्पत्ति | महावीर स्वामी कौन थे?
3. आगम ग्रन्थ क्या होते हैं? | जैन धर्म के प्रमुख ग्रन्थ
4. जैन धर्म की 'संथारा प्रथा' क्या है?
5. जैन धर्म के 24 तीर्थंकर कौन-कौन से थे?

इतिहास के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
1. भारत के प्रमुख जैन मन्दिर
2. महात्मा बुद्ध कौन थे? उन्हें किस प्रकार ज्ञान प्राप्त हुआ?
3. स्तूप क्या होते हैं? | स्तूपों के प्रमुख भाग एवं इनका वर्गीकरण
4. 18 जुलाई नेल्सन मंडेला अंतर्राष्ट्रीय दिवस

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

NMMSS 2017 मानसिक योग्यता परीक्षण के उत्तर सहित 90 प्रश्न || Mental Aptitude Test Questions with answers of nmmss exam 2017

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा हेतु सत्र 2017 में संपन्न परीक्षा के प्रश्नपत्र से मानसिक योग्यता परीक्षण के 90 प्रश्नों यहां दिए गए हैं।

Read more

NMMSS गणित 2016-17 से 2022 तक के प्रश्नपत्रों से कुल 120 प्रश्न उत्तर सहित || Maths Scholastic Aptitude Test previous year question papers

NMMSS प्रतियोगिता परीक्षा (शैक्षिक योग्यता परीक्षण) के 2016 से 2022 के प्रश्न पत्र से गणित विषय के 120 प्रश्न उत्तर सहित यहाॅं दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe