An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



SEAS कक्षा 6 विषय गणित के कुल 9 अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || State Education achievement survey maths questions

प्रश्न 1 - एक पुस्तकालय के लिए 13 पुस्तकें खरीदी गई। सभी पुस्तकों का मूल्य समान हैं। पुस्तक खरीदने पर ₹3185 खर्च किए गए। प्रत्येक पुस्तक का मूल्य क्या होगा?
(A) ₹3198
(B) ₹3172
(C) ₹245
(D) ₹254
उत्तर - (C) ₹245

प्रश्न 2 - तालिका में दी गई सभी वस्तुओं को दुकान से खरीदा गया है।
दाल - ₹193
चावल - ₹245
शक्कर - ₹180
दुकानदार को ₹500 का एक नोट देने के बाद और कितने रूपये देने होंगे?
(A) ₹618
(B) ₹438
(C) ₹418
(D) ₹118
उत्तर - (D) ₹118

प्रश्न 3 - निम्न प्रश्न में [] के स्थान पर कौन-सी संख्या आएगी?
(A) 8
(B) 9
(C) 269
(D) 259
उत्तर - (A) 8

प्रश्न 4 - रेट लिस्ट
सं.क्र. — सामग्री का नाम — मूल्य प्रति नग
1. ——— पोहा — ———— ₹8 प्रति प्लेट
2. ——— जलेबी ———— ₹10 प्रति प्लेट
3. ——— समोसा ———— ₹6
4 ——— कचौड़ी ———— ₹7
सोना और उसकी सहेली दुकान पर 1-1 प्लेट पोहा और 2-2 समोसा खरीदती हैं। उन्हें दुकानदार को कितने रूपये देने पड़ेंगे?
(A) ₹20
(B) ₹31
(C) ₹40
(D) ₹32
उत्तर - (C) ₹40

प्रश्न 5 - ₹500 के 5, ₹100 के 7, ₹50 के 3 एवं ₹20 के 2 नोटों से मिलकर कुल कितनी राशि बनेगी?
(A) ₹675
(B) ₹3390
(C) ₹687
(D) ₹3370
उत्तर - (B) ₹3390

प्रश्न 6 - 4 खण्ड वाली अलमारी के प्रत्येक खण्ड में 6-6 पुस्तकें रखी है। ऐसी ही चार अलमारियों में कुल कितनी पुस्तकें होगी?
(A) 24
(B) 48
(C) 16
(D) 96
उत्तर - (D) 96

प्रश्न 7 - शाला में आयोजित प्रतियोगिता हेतु 451 उपहार लाए गए हैं। प्रत्येक विद्यार्थी को 2-2 उपहार देने के बाद 17 उपहार बच जाते हैं कितने विद्यार्थियों को उपहार वितरित किए गए?
(A) 217
(B) 225
(C) 26
(D) 21
उत्तर - (A) 217

प्रश्न 8 - समान कदमों से चलने वाला एक रोबोट एक कदम में 25 सेमी. चलता है। 50 मीटर की दूरी तय करने के लिए उसे कितने कदम चलना पड़ेगा?
(A) 50 + 25
(B) 50 × 25
(C) 500 ÷ 25
(D) 5000
उत्तर - (C) 500 ÷ 25

प्रश्न 9 - एक माली 100 पौधे खरीदता है। वह बगीचे की प्रत्येक पंक्ति में 18 पौधे लगाता है। वह कितनी पंक्तियों में पौधे लगाएगा और कितने पौधे शेष बचेंगे?
(A) पंक्तियाँ 5, शेष पौधे 10
(B) पंक्तियाँ 10, शेष पौधे 5
(C) पंक्तियाँ 18, शेष पौधे 10
(D) पंक्तियाँ 18, शेष पौधे 5
उत्तर - (A) पंक्तियाँ 5, शेष पौधे 10

प्रश्न 10 - 5 रूपये के एक सिक्के का वजन 9 ग्राम है। 9 किलोग्राम वजन वाले बैग में कितने 5 रूपये के सिक्के होगे?
(A) 14
(B) 1000
(C) 100
(D) 45
उत्तर - (B) 1000

प्रश्न 11 - दिए गए चित्रों को देखिए-
चित्र — 1
🔲🔲
🔲🔲
🔲
चित्र — 2
🔲🔲
🔲
🔲🔲
निम्न में से कौन-सा विवरण सही है?
(A) चित्र 1 का क्षेत्रफल, चित्र 2 के क्षेत्रफल से अधिक हैं।
(B) चित्र 1 और चित्र 2 का क्षेत्रफल समान हैं।
(C) चित्र 1 और चित्र 2 का क्षेत्रफल मापा नहीं जा सकता हैं।
(D) चित्र 1 का क्षेत्रफल, चित्र 2 के क्षेत्रफल से कम हैं।
उत्तर - (B) चित्र 1 और चित्र 2 का क्षेत्रफल समान हैं।

प्रश्न 12 - निम्न में से किस आयत के घेरे की लम्बाई सबसे अधिक होगी?

आयत का क्षेत्रफल

उत्तर - (C)

प्रश्न 13 - दी गई आकृति का क्षेत्रफल कितना होगा?
🔲🔲
🔲🔲
🔲1 सेमी
1 सेमी
(A) 5 वर्ग सेमी.
(B) 3 वर्ग समी.
(C) 2 वर्ग सेमी.
(D) 8 वर्ग समी.
उत्तर - (A) 5 वर्ग सेमी.

प्रश्न 14 - 4 सेमी. भुजा वाले वर्ग से 8 सेमी, भुजा वाले वर्ग का क्षेत्रफल कितना गुना होगा
(A) दो गुना
(B) तीन गुना
(C) चार गुना
(D) पाँच गुना
उत्तर - (C) चार गुना

प्रश्न 15 - दी गई आकृतियों में किस आकृति का क्षेत्रफल सबसे कम है?
(A) 🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲
(B)
🔲🔲🔲🔲
🔲🔲🔲🔲
(C)
__🔲______🔲
🔲🔲🔲🔲🔲🔲
— 🔲 —— 🔲
(D)
🔲🔲🔲
🔲🔲🔲
🔲🔲🔲
उत्तर - (A)

प्रश्न 16 - दी गई आकृतियों में किस आकृति का क्षेत्रफल सबसे अधिक है?
(A) 🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲
(B)
🔲🔲🔲
🔲🔲🔲
🔲🔲🔲
(C)
🔲🔲🔲🔲
🔲🔲🔲🔲
(D)
__🔲______🔲
🔲🔲🔲🔲🔲🔲
— 🔲 —— 🔲
उत्तर - (D)

प्रश्न 17 - दी गई आकृति का परिमाप कितना होगा?
__🔲
🔲🔲🔲
— 🔲
(A) 10 इकाई
(B) 12 इकाई
(C) 5 इकाई
(D) 4 इकाई
उत्तर - (B) 12 इकाई

प्रश्न 18 - नीचे दिए गए विकल्पों में किसमें दोनों आकृतियों का क्षेत्रफल समान है।
(A)
🔲🔲
🔲

🔲🔲🔲🔲
(B)
__🔲
🔲🔲🔲

__🔲🔲
🔲🔲🔲
(C)
_____🔲______
🔲🔲🔲
🔲

🔲🔲
🔲🔲🔲🔲
(D)
🔲🔲🔲

🔲
🔲
उत्तर - (A)

प्रश्न 19 - इस घड़ी को देखिए-
🕔
इससे एक घंटे बाद क्या समय होगा?
(A) 🕐
(B) 🕟
(C) 🕘
(D) 🕕
उत्तर - (D) 🕕

प्रश्न 20 - राजू कितनी देर खेला?
(A) 2 घण्टे 15 मिनट
(B) 2 घण्टे
(C) 10 घण्टे 3 मिनट
(D) 9 घण्टे
उत्तर - (A) 2 घण्टे 15 मिनट

प्रश्न 21 - कितने मिनट के बाद दी गई घड़ी में 10 बजेंगे?
🕤
(A) 10
(B) 4
(C) 30
(D) 29
उत्तर - (C) 30

प्रश्न 22 - 9 घंटे तक चला मतदान शाम 5 बजे समाप्त हो गया। मतदान कितने बजे प्रारंभ हुआ होगा?
(A) रात 2 बजे
(B) सुबह 5 बजे
(C) सुबह 9 बजे
(D) सुबह 8 बजे
उत्तर - (D) सुबह 8 बजे

प्रश्न 23 - एक बस भोपाल से शाम 7 बजे छूटती हैं और अगले दिन सुबह 8 बजे सिवनी पहुँचती है। इस यात्रा में बस कुल कितना समय लेती है?
(A) 9 घंटे
(B) 13 घंटे
(C) 1 घंटे
(D) 25 घंटे
उत्तर - (B) 13 घंटे

प्रश्न 24 - एक यात्री 14 घंटे की यात्रा करके सुबह 7 बजे इंदौर पहुँचा है। उसने कितने बजे यात्रा प्रारंभ की होगी?
(A) शाम 5 बजे
(B) दोपहर 3 बजे
(C) सुबह 5 बजे
(D) सुबह 7 बजे
उत्तर - (A) शाम 5 बजे

प्रश्न 25 - गर्मियों को सुट्टियों में आदि, अंशू, सची, सारा और लिली ने क्रमश: 30. 70, 60, 20 और 50 पेज लिखे-
बच्चों का नाम — लिखे गए पेज
आदि ———— 🖍️🖍️🖍️
अंशू ———— 🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️
सची ———— 🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️
सारा ———— 🖍️🖍️
लिली ———— ?
निम्न में से कौन सा विकल्प लिली द्वारा लिखे गए पेज की संख्या दर्शाता है?
(A) 🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️
(B) 🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️
(C) 🖍️🖍️🖍️🖍️
(D) 🖍️🖍️🖍️
उत्तर - (A) 🖍️🖍️🖍️🖍️🖍️

प्रश्न 26 - एक बगीचे में कुछ पौधे लगाए गए हैं जो नीचे बनी तालिका में दर्शाए गए हैं। कौन से पौधे सबसे अधिक लगाए गए हैं?
पौधे ——— संख्या
आम ——— 125
जामुन ——— 148
इमली ——— 98
अमरूद ——— 89
(A) आम
(B) जामुन
(C) अमरूद
(D) इमली
उत्तर - (A) आम

प्रश्न 27 - चित्रालेख को देखकर उत्तर दीजिए-
टीम ————————— प्राप्तांक
1 ————————— 🖋️🖋️🖋️
2 —————————🖋️🖋️🖋️🖋️
3 —————————🖋️🖋️🖋️🖋️🖋️
4 —————————🖋️🖋️
5 —————————🖋️🖋️🖋️🖋️
🖋️=5 अंक
टीम-3 के कुल कितने अंक है?
(A) 5 अंक
(B) 20 अंक
(C) 25 अंक
(D) 18 अंक
उत्तर - (C) 25 अंक

प्रश्न 28 - चित्रालेख को देखकर उत्तर दीजिए-
कक्षा ———— विद्यार्थियों की संख्या
1 ——————🌝🌝🌝🌝🌝
2 ——————🌝🌝🌝🌝🌝🌝
3 ——————🌝🌝🌝🌝
4 ——————🌝🌝🌝🌝
5 ——————🌝🌝🌝
कक्षा 4 के विद्यार्थियों की संख्या कक्षा-2 के विद्यार्थियों से कितनी कम है।
(A) 4
(B) 6
(C) 2
(D) 1
उत्तर - (C) 2

प्रश्न 29 - एक कक्षा के बच्चे शाला समय के बाद निम्नानुसार समय व्यतीत करते हैं।
बच्चे खेलने में कितना समय व्यतीत करते हैं?

भिन्न से संबंधित प्रश्न

(A) एक चौथाई
(B) दो तिहाई
(C) आधा
(D) एक तिहाई
उत्तर - (C) आधा

प्रश्न 30 - इस चार्ट को देखिए-

भिन्न से संबंधित प्रश्नोत्तरी

कितने बच्चे बारिश में भींगना पसंद करते हैं?
(A) एक चौथाई
(B) आधे
(C) तीन चौथाई
(D) पूरे
उत्तर - (C) तीन चौथाई

प्रश्न 31 - चित्रालेख को देखिए और उत्तर दीजिए-
फलों का बगीचा
फल ——— पेड़ों की संख्या
अमरूद ——— 🌳🌳🌳
संतरा ——— 🌳🌳🌳🌳🌳
आम ——— 🌳🌳🌳🌳
अनार ——— 🌳🌳
फरसों के बगीचे में आम के कितने पेड़ है?
(A) 14
(B) 3
(C) 5
(D) 4
उत्तर - (D) 4

प्रश्न 32 - संख्या 6050 का संख्या नाम है-
(A) छः हजार पांच
(B) छः सौ पचास
(C) पैसठ
(D) छः हजार पचास
उत्तर - (D) छः हजार पचास

प्रश्न 33 - निम्न में से कौन सी संख्या चार हजार चवालीस है?
(A) 444
(B) 4044
(C) 4404
(D) 400044
उत्तर - (B) 4044

प्रश्न 34 - गुल्ली के पास तीन संख्या कार्ड हैं-
इन सभी कार्डों का उपयोग करते हुए वह तीन अंकों वाली कौन-सी सबसे बड़ी संख्या बना सकती है?
(A) 687
(B) 876
(C) 768
(D) 678
उत्तर - (B) 876

प्रश्न 35 - संख्या 208 को इस तरह भी लिखा जा सकता है-
(A) 200 + 8
(B) 20 + 8
(C) 2 + 0 +8
(D) 800 + 0 +2
उत्तर - (A) 200 + 8

प्रश्न 36 - इस मोबाइल फोन की कीमत कितने रूपये है?
📱₹5069 (A) पचास उन्हत्तर रूपये
(B) पाँच हजार उन्हत्तर रूपये
(C) पाँच सौ उन्हत्तर रूपये
(D) नौ हजार छः सौ पाँच रूपये
उत्तर - (B) पाँच हजार उन्हत्तर रूपये

प्रश्न 37 - दिए गए चैक में अंकों में क्या राशि लिखी जाएगी?

चेक एवं बैंक जानकारी

(A) 8002
(B) 208
(C) 20008
(D) 2008
उत्तर -

प्रश्न 38 - एक फुटबॉल स्टेडियम में 8300 लोगों के बैठने की क्षमता है परंतु हर चौथी सीट पर लोगों को बैठाने के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस निर्देश के अनुरूप अब कितने लोगों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जा सकता है?
(A) 2075
(B) 207
(C) 8300
(D) 20
उत्तर - (A) 2075

प्रश्न 39 - एक दुकान में ₹274 कीमत वाली. ₹384 कीमत वाली. ₹125 कीमत वाली और ₹396 कीमत वाली कुछ पुस्तकें हैं। वाहिद ₹500 लेकर बाजार गया है। इनमें से अलग-अलग प्रकार की कौन-कौन सी पुस्तकें वह खरीद सकता है?
(A) ₹274 वाली और ₹384 वाली
(B) ₹384 वाली और ₹125 वाली
(C) ₹125 वाली और ₹396 वाली
(D) ₹274 वाली और ₹125 वाली
उत्तर - (D) ₹274 वाली और ₹125 वाली

प्रश्न 40 - 2803 + 14 को हल करते हुए एक बच्ची ने नीचे दिए अनुसार हल लिखा। दिए गए खाली बॉक्स में कौन सी संख्याएँ आएंगी?
(A) 200
(B) 211
(C) 203
(D) 214
उत्तर - (A) 200

प्रश्न 41 - एक स्कूल के 352 बच्चे कैंप में गए। हर तंबू में 5 बच्चों को ठहराया गया तो कुल कितने तंबुओं की जरूरत होगी?
(A) 7
(B) 70
(C) 71
(D) 2
उत्तर - (C) 71

प्रश्न 42 - बस में सिवनी से जबलपुर का एक यात्री का किराया ₹185 है। सरिता के परिवार में 6 लोग हैं। उन सभी का किराया देने के लिए सरिता निम्न में से कौन से प्रकार से भुगतान करेगी?
(A) ₹500 के 2 नोट एवं ₹200 का 1 नोट
(B) ₹500 के 2 नोट
(C) ₹100 के 11 नोट
(D) ₹200 के 4 नोट
उत्तर - (C) ₹100 के 11 नोट

प्रश्न 43 - मीना एक दुकान से ₹370 का एक सूट खरीदती है। वह दुकानदार को ₹500 का एक नोट देती है। बताइए दुकानदार निम्न लिखित में से किस प्रकार से शेष रुपये वापस करेगा?
(A) ₹100 का 1 नोट, ₹50 का नोट एवं ₹20 का 1 नोट
(B) ₹50 के 3 नोट एवं ₹20 का नोट
(C) ₹100 का 1 नोट, ₹20 का नोट एवं ₹10 का 1 नोट
(D) ₹100 का नोट एवं ₹10 के 2 नोट
उत्तर - ₹100 का 1 नोट, ₹20 का नोट एवं ₹10 का 1 नोट

प्रश्न 44 - छायांकित भाग का मान क्या होगा?
🔲⬛⬛🔲🔲🔲⬛⬛⬛🔲
(A) 5/10
(B) 7/10
(C) 3/7
(D) 10/5
उत्तर - (A) 5/10

प्रश्न 45 - 20 पैसा एक रूपये का कितना हिस्सा है?
(A) 1/2
(B) 1/5
(C) 1/3
(D) 1/7
उत्तर - (B) 1/5

प्रश्न 46 - चित्र के अनुसार दिए गए ½ में कितने है ⅛ भाग स्थित है?
🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲
⬛⬛⬛⬛⬛⬛⬛⬛
(A) 2
(B) 6
(C) 8
(D) 4
उत्तर - (D) 4

प्रश्न 47- दिए गए चित्र को देखिए-

भिन्न की समझ हेतु प्रश्न

कितने ¼ मिलकर ½ बनाएँगे?
(A) 4
(B) 2
(C) 1
(D) 8
उत्तर - (B) 2

प्रश्न 48 - किस चित्र में ⅗ भाग छायांकित है?
(A) ⬛⬛⬛⬛⬛
(B) 🔲🔲🔲⬛⬛
(C) 🔲🔲⬛🔲🔲
(D) 🔲⬛⬛⬛🔲
उत्तर - (D) 🔲⬛⬛⬛🔲

प्रश्न 49 - राजू के सब्जियों के खेत के 9 बराबर हिस्से हैं। वह अपने खेत के कितने हिस्से में पालक उगा रहा है-
आलू —— पालक —— बैंगन
आलू —— पालक —— बैंगन
टमाटर —— टमाटर —— टमाटर
(A) 2/9
(B) 2/3
(C) 9/2
(D) 3/9
उत्तर - (A) 2/9

प्रश्न 50 - यदि किसी बगीचे में कुल 100 पेड़ हैं और इनमें से है भाग आम के पेड़ हैं। तो बगीचे में दूसरे कितने पेड़ होंगे?
(A) 100
(B) 70
(C) 60
(D) 40
उत्तर -

प्रश्न 51 - निम्न में से कौन सी संख्या से भिन्न के सभी रूप समतुल्य हो जाएंगे?
1/3=2/6=3/9=4/12=5/15=12/?
(A) 18
(B) 36
(C) 15
(D) 72
उत्तर - (B) 36

प्रश्न 52 - दिए गए कथनों में से कौन सा कथन सही है?
(A) 3/4 और 6/8 तुल्य भिन्न है।
(B) 1/2 और 1/3 तुल्य भिन्न है।
(C) 2/5 और 5/2 तुल्य भिन्न है।
(D) 2/3 और 3/6 तुल्य भिन्न है।
उत्तर - (A) 3/4 और 6/8 तुल्य भिन्न है।

प्रश्न 53 - 8/52 का तुल्य भिन्न है-
(A) 8/26
(B) 8/13
(C) 4/13
(D) 2/13
उत्तर - (D) 2/13

प्रश्न 54 - 🔲🔲🔲⬛⬛ निम्नांकित में से कौन सा चित्र दिए गए चित्र के छायांकित भाग वाले भिन्न के तुल्य भिन्न को प्रदर्शित करता है?
(A) 🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲🔲⬛⬛⬛⬛⬛
(B) 🔲🔲🔲🔲🔲🔲⬛⬛⬛⬛
(C) 🔲🔲🔲🔲🔲🔲⬛⬛⬛⬛⬛⬛⬛⬛⬛
(D) 🔲🔲🔲🔲⬛⬛⬛⬛
उत्तर - (B) 🔲🔲🔲🔲🔲🔲⬛⬛⬛⬛

प्रश्न 55 - इनमें से कौन सा युग्म तुल्य भिन्न है?
(A) 5/15 और 2/3
(B) 6/10 और 4/5
(C) 15/20 और 9/12
(D) 3/7 और 9/14
उत्तर -

प्रश्न 56 - धेरे में से 3/5 की तुल्य भिन्न क्या होगी?
3/4, 1/15, 6/10, 4/5 (A) 6/10
(B) 3/4
(C) 4/5
(D) 1/15
उत्तर - (A) 6/10

प्रश्न 57 - इस चित्र के तुल्य भिन्न को दर्शा रहा चित्र कौन सा है?
🔲⬛🔲
(A)◼️◻️◻️◻️
(B) ◻️◻️◼️◼️
(C) ◻️◻️◻️◻️◼️◼️
(D) ◼️◻️◻️◻️◻️◻️
उत्तर - (C) ◻️◻️◻️◻️◼️◼️

प्रश्न 58 - इस चित्र के तुल्य भिन्न का दर्शा रहा चित्र कौन सा है?
⬛⬛🔲🔲
(A) 🔲⬛
(B) ⬛🔲🔲🔲
(C) ⬛🔲🔲
(D) ⬛⬛🔲
उत्तर - (A) 🔲⬛

प्रश्न 59 - इस चित्र के तुल्य भिन्न को दर्शा रहा चित्र कौन सा है?
🔲🔲
⬛🔲
(A)
⬛🔲
⬛🔲
⬛🔲
🔲🔲
(B)
⬛🔲
🔲⬛
(C)
⬛⬛
🔲🔲
(D)
⬛🔲 ⬛🔲
🔲🔲
🔲🔲
उत्तर - (D)
⬛🔲
⬛🔲
🔲🔲
🔲🔲

प्रश्न 60 - 1/4 की तुल्य भिन्न कौन सी है?
(A) 3/6
(B) 2/8
(C) 3/8
(D) 2/4
उत्तर - (B) 2/8

प्रश्न 61 - 10.9 सेमी. का मान क्या होगा?
(A) 9 सेमी.
(B) 9/10 सेमी.
(C) 9 मी.
(D) 9/100 मि.मी.
उत्तर - (B) 9/10 सेमी.

प्रश्न 62 - ककड़ी और गाजर का प्रति किलोग्राम मूल्य दिया गया है। इसके अनुसार 2½ कि.ग्रा. ककड़ी और 1½ कि.ग्रा. गाजर का कुल मूल्य क्या होगा?
ककड़ी ₹18 प्रति कि.ग्रा./गाजर ₹13 प्रति कि.ग्रा.
(A) ₹45.00
(B) ₹55.50
(C) ₹59.60
(D) ₹64.50
उत्तर - (D) ₹64.50

प्रश्न 63 - छायांकित भाग का दशमलव में मान क्या होगा?
⬛🔲
🔲🔲
(A) 0.25
(B) 0.10
(C) 0.40
(D) 0.50
उत्तर - (A) 0.25

प्रश्न 64 - छायांकित भाग का दशमलव में मान क्या होगा?
⚪⚪⚪
⚫⚪
(A) 0.1
(B) 0.2
(C) 0.5
(D) 0.4
उत्तर - (B) 0.2

प्रश्न 65 - दिए गए चित्र में छायांकित भाग कौन-सी दशमलव संख्या दर्शाता है?
🔲🔲🔲🔲⬛⬛⬛🔲🔲🔲
(A) 0.3
(B) 0.7
(C) 0.07
(D) 0.03
उत्तर - (A) 0.3

प्रश्न 66 - 2/5 किलोमीटर की दूरी के बराबर दूरी कौन-सी है?
(A) 0.2 किलोमीटर
(B) 10.0 किलोमीटर
(C) 0.4 किलोमीटर
(D) 10.04 किलोमीटर
उत्तर - (C) 0.4 किलोमीटर

प्रश्न 67 - किस घड़ी में दो सुइयों के बीच बना कोण समकोण के बराबर है?
(A) 🕒
(B) 🕟
(C) 🕐
(D) 🕔
उत्तर - (A) 🕒

प्रश्न 68 - आपकी गणित की पुस्तक के मिलने वाले दो किनारे कौन सा कोण बनते है?
(A) अधिक कोण
(B) समकोण
(C) न्यूनकोण
(D) रेखीय कोण
उत्तर - (B) समकोण

प्रश्न 69 - ✔️
ऊपर दिए गए चित्र को देखों। इस चित्र में कोण बनाते दिख रही दो किरणों के बीच कौन सा कोण बनता दिख रहा है?
(A) अधिक कोण
(B) न्यूनकोण
(C) समकोण
(D) ऋजु कोण
उत्तर - (B) न्यूनकोण

प्रश्न 70 - नीचे बने चित्रों में कौन-सा कोण न्यूनकोण है?
(A) 🕒
(B) 🕟
(C) 🕕
(D) 🕔
उत्तर - (B) 🕟

प्रश्न 71 - घड़ी में 2 बजे की स्थिति में उसकी दोनों सुईयों के बीच कौन सा कोण बनेगा?
(A) समकोण से अधिक
(B) समकोण
(C) समकोण से कम
(D) दो समकोण
उत्तर - (C) समकोण से कम

प्रश्न 72 - चित्र में कितने अधिक कोण है?
🏡
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 5
उत्तर - (B) 2

प्रश्न 73 - निम्न में से कौन सही नही है?
(A) 3.2 मीटर = 320 सेंटीमीटर
(B) 3.2 किलोग्राम = 3200 ग्राम
(C) 3.2 रूपये = 320 पैसे
(D) 3.2 लीटर = 320 मिली लीटर
उत्तर - (D) 3.2 लीटर = 320 मिली लीटर

प्रश्न 74 - 6 मीटर लम्बी पट्टी से 30 सेंटीमीटर माप की कितनी बराबर पट्टियाँ बन सकती हैं?
(A) 20
(B) 18
(C) 14
(D) 6
उत्तर - (A) 20

प्रश्न 75 - 2250 ग्राम चीनी और 1750 ग्राम आटे का कुल वजन क्या होगा ?
(A) 3 किलोग्राम के बराबर
(B) 4 किलोग्राम के बराबर
(C) 4 किलोग्राम से कम
(D) 4 किलोग्राम से अधिक
उत्तर - (B) 4 किलोग्राम के बराबर

प्रश्न 76 - माप 6 लीटर 425 मिलीलीटर बराबर हैं-
(A) 0.6425 लीटर
(B) 6.425 लीटर
(C) 64.25 लीटर
(D) 642.5 लीटर
उत्तर - (B) 6.425 लीटर

प्रश्न 77 - रोहित की ऊँचाई एक मीटर 40 सेमी. है। इसको इस तरह भी लिखा जा सकता है-
(A) 0.14 मीटर
(B) 1.04 मीटर
(C) 1.40 मीटर
(D) 14.10 मीटर
उत्तर -

प्रश्न 78 - निम्न में से कौन-सा कथन सत्य नहीं है?
(A) 4½ मीटर = 450 सेंटीमीटर
(B) 4½ किलोग्राम = 4500 ग्राम
(C) 4½ घंटे = 290 मिनट
(D) 4½ रुपये = 450 पैसे
उत्तर - (C) 4½ घंटे = 290 मिनट

प्रश्न 79 - 🥛+🥛=🫙
🫙+🫙+🫙=🛢️
यदि 🥛300 मिली तो 🛢️= ?
(A) 1 लीटर और 2 लीटर के बीच
(B) 2 लीटर से अधिक
(C) 600 मिलीलीटर से लीटर के बीच
(D) 300 मिलीलीटर
उत्तर - (A) 1 लीटर और 2 लीटर के बीच

प्रश्न 80 - एक बाल्टी को भरने के लिए 5 जग पानी की जरूरत होती है। एक टंकी 25 बाल्टी से भर जाती है। उस टंकी को भरने के लिए कितने जग पानी की जरूरत होगी?
(A) 25
(B) 30
(C) 100
(D) 125
उत्तर - (D) 125

प्रश्न 81 - पानी से भरे गिलास में समान आकार के 7 कचे डालने पर 14 मि.ली. पानी गिलास से बाहर गिरता है। एक कंचे का आयतन कितना होगा?
(A) 70 मिलीलीटर
(B) 14 मिलीलीटर
(C) 2 मिलीलीटर
(D) 1 मिलीलीटर
उत्तर - (C) 2 मिलीलीटर

प्रश्न 82 - एक टंकी को पूरा भरने के लिए 8 बाल्टी पानी लगता है। एक बाल्टी में 6 मग पानी आता है तो टंकी में कितने मग पानी आएगा?
(A) 48
(B) 14
(C) 8
(D) 6
उत्तर - (A) 48

प्रश्न 83 - टंकी 20 लीटर 🛢️
जग 2ली🍵
को कितने जग पानी से टंकी पूरी-पूरी भर जाएगी?
(A) 10
(B) 20
(C) 22
(D) 48
उत्तर - (A) 10

प्रश्न 84 - समान माप के 9 कंचे एक मापक बोतल में डालने पर 90 मिली लीटर पानी ऊपर उठ जाता है। एक कंचे का आयतन कितने मिलीलीटर होगा?
(A) 9
(B) 10
(C) 810
(D) 90
उत्तर - (B) 10

प्रश्न 85 - 2 लीटर 250 मिलीलीटर शर्बत से 250 मिली लीटर के कितने गिलास भरे जा सकते हैं?
(A) 5
(B) 3
(C) 9
(D) 4
उत्तर - (A) 5

प्रश्न 86 - 1 किलो 500 ग्राम नमक से 100 ग्राम नमक के कितने पैकेट बनेंगे?
(A) 25
(B) 5
(C) 15
(D) 6
उत्तर - (C) 15

प्रश्न 87 - 2 लीटर आयतन वाले जग में 5 गिलास पानी डालने पर वह आधा भर जाता है। गिलास का आयतन कितना है।
(A) 200 मि.ली.
(B) 250 मि.ली.
(C) 100 मि.ली.
(D) 125 मि.ली.
उत्तर - (A) 200 मि.ली.

प्रश्न 88 - एक दुकानदार के पास 336 संतरे हैं। एक बाक्स में वह 12 संतरे रखता है। 336 संतरों को पैक करने के लिए उसे कितने बाक्स की जरूरत होगी?
(A) 12
(B) 28
(C) 21
(D) 33
उत्तर - (B) 28

प्रश्न 89 - अनिल ने 48 लड्डू बनाए। उसने 6 प्लेटों में बराबर-बराबर लड्डू रखे निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प प्रत्येक प्लेट में लड्डूओं की सही संख्या को दर्शाता है?
(A) 48 + 6
(B) 48 - 6
(C) 48 ÷ 6
(D) 48 × 6
उत्तर - (C) 48 ÷ 6

प्रश्न 90 - कुछ आमों का भार 12 किलोग्राम 800 ग्राम और कुछ सेबों का भार 9 किलोग्राम 650 ग्राम है। आमों का भार सेबों के भार से कितना अधिक है?
(A) 3 कि.ग्रा. 150 ग्राम
(B) 3 कि.ग्रा. 200 ग्राम
(C) 12 कि.ग्रा. 150 ग्राम
(D) 9 कि.ग्रा. 150 ग्राम
उत्तर - (A) 3 कि.ग्रा. 150 ग्राम

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 हेतु हिन्दी के 90 सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 3 विषय- हिन्दी के 9 अभ्यास टेस्ट से कुल 90 प्रश्न (उत्तर सहित)
3. SEAS exam कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS कक्षा 6 व 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्नों का अभ्यास
5. SEAS 2023 कक्षा 6th एवं 9th हेतु गणित के अभ्यास प्रश्न
6. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न
7. कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न SEAS हेतु
6.सामान्य ज्ञान सामाजिक विज्ञान हेतु अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्नों के हल
7. सामान्य ज्ञान अभ्यास टेस्ट विषय पर्यावरण के 90 प्रश्न उत्तर सहित
8. SEAS से संबंधित महत्वपूर्ण संक्षिप्त जानकारी

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
7. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
8. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
9. SEAS हेतु चुने हुए कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
10. State Education achievement survey 6th and 9th maths

इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?

इस लेख में निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों की जानकारी दी गई है एवं उनका समाधान कैसे करें बताया गया है।

Read more

SEAS कक्षा 6 विषय गणित के कुल 9 अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || State Education achievement survey maths questions

इस जानकारी में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए कक्षा 6 हेतु गणित के सिलेक्टेड 90 प्रश्न उत्तर सहित यहां दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe