An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



विषय- गणित SEAS कक्षा हेतु कुल 90 अभ्यास प्रश्न (उत्तर सहित) || 9th SEAS Mathematics optional questions

निर्देश : प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए -

प्रश्न 1 - एक शहर की जनसंख्या 600000 है। शहर में 360000 पुरुष हैं तो जनसंख्या में महिलाओं का प्रतिशत कितना है?
(A) 40%
(B) 50%
(C) 60%
(D) 66.6%
उत्तर - (A) 40%

प्रश्न 2 - केशव ने मकान बनाने के लिये 8 ट्रक ईंटें मंगवाई. मकान बनाने के बाद 550 ईंटे शेष बची। यदि प्रत्येक ट्रक में 2050 ईंटें थी, तो मकान में कितनी ईंटों का प्रयोग हुआ?
(A) 2050
(B) 16,400
(C) 15,850
(D) 2570
उत्तर - (C) 15,850

प्रश्न 3 - एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में 770 निमंत्रण कार्ड बाँटे गये तथा बैठने हेतु 3000 कुर्सियाँ लगाई गई। प्रथम 660 कार्डों में प्रत्येक कार्ड के मान से 3 सदस्य तथा बाद के शेष 110 कार्डों में प्रत्येक कार्ड के मान से 4 सदस्य समारोह में शामिल हुए तो सभागार की कितनी कुर्सियाँ खाली बच्ची?
(A) 440
(B) 2560
(C) 1120
(D) 580
उत्तर - (D) 580

प्रश्न 4 - एक 21 मंजिला भवन का नीचे का तल वाहन पार्किंग हेतु रिक्त है। भवन के प्रत्येक तल में 16 परिवार निवासरत है। यदि प्रत्येक परिवार से 500 रुपये लिफ्ट का मासिक शुल्क लिया जाता है तो लिफ्ट सुविधा उपलब्ध कराने वाली कम्पनी को इस भवन से कितनी वार्षिक आमदनी होगी?
(A) 1992000 रुपये
(B) 1920000 रुपये
(C) 160000 रुपये
(D) 166000 रुपये
उत्तर - (C) 160000 रुपये

प्रश्न 5 - एक 100 कि.मी. लम्बी सड़क में से 5 कि.मी. सीमेंट की तथा शेष सामान्य सड़क बनाई गई, यदि सीमेंट की सड़क बनाने की लागत 330000 रुपये प्रति कि.मी. तथा सामान्य सड़क बनाने की लागत 180000 रुपये प्रति कि.मी. है तो सड़क निर्माण में कितनी लागत आएगी।
(A) 12,00000 रुपये
(B) 18,75,0000 रुपये
(C) 16,50000 रुपये
(D) 1,71,00000 रुपये
उत्तर - (B) 18,75,0000

प्रश्न 6 - एक वाहन निर्माता कम्पनी प्रतिदिन 40 मोटर साइकिल का निर्माण कर वर्ष भर में 14,600 मोटर साइकिल का निर्माण करती है तो कम्पनी में सन् 2020 में माह फरवरी में जनवरी की अपेक्षा कितनी कम मोटर साइकिलों का निर्माण हुआ?
(A) 1240
(B) 1160
(C) 80
(D) 2400
उत्तर - (C) 80

प्रश्न 7 - एक छात्र समाचार पत्र-पत्रिकाओं पर 350 रुपये प्रतिमाह खर्च करता है। यह उसके जेब खर्च का 10% है। उसका जेब खर्च रुपये में कितना है?
(A) 4045
(B) 3500
(C) 3157
(D) 5158
उत्तर - (B) 3500

प्रश्न 8 - 5×2/3 मीटर लम्बी रस्सी का मूल्य 12 ×3/4 रुपये है, रस्सी का प्रति मीटर मूल्य (रुपये में) क्या है?
(A) 2×1/4
(B) 2×5/12
(C) 3×5/12
(D) 3×2/3
उत्तर - (A) 2×1/4

प्रश्न 9 - एक किसान के यहाँ गेहूँ और चने के कुल उत्पादन में से गेहूँ का उत्पादन 3/4 भाग तथा चने का 1/4 उत्पादन भाग हुआ। यदि किसान के यहाँ गेहूँ का उत्पादन 600 क्विंटल हुआ तो चने के उत्पादन की मात्रा (क्विंटल में) कितनी है?
(A) 800 क्विंटल
(B) 300 क्विंटल
(C) 200 क्विंटल
(D) 400 क्विंटल
उत्तर - (C) 200 क्विंटल

प्रश्न 10 - 60 विद्यार्थियों की कक्षा में विद्यार्थियों की संख्या के 2/5 ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की। कितने विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त नहीं की?
(A) 24
(B) 36
(C) 20
(D) 30
उत्तर - (B) 36

प्रश्न 11 - शुभम ने अपने कमरे की दीवार के 1/2 भाग पर पेण्ट किया। उसकी बहन माधवी ने उसकी सहायता की और उस दीवार का 1/4 भाग पेण्ट किया। अभी दीवार का कितना भाग पेण्ट करने हेतु शेष है?
(A) कोई भी भाग शेष नहीं है।
(B) 1/2 भाग शेष है।
(C) 3/4 भाग शेष है।
(D) 1/4 भाग शेष है।
उत्तर - (D) 1/4 भाग शेष है।

प्रश्न 12 - आकाश ने 10 कि.ग्रा. सब्जी खरीदी, जिसमें 3 कि.ग्रा. 500 ग्राम प्याज 2 कि.ग्रा. 75 ग्राम टमाटर और शेष आलू है। आलू का वजन कितना है?
(A) 4 कि.ग्रा. 425 ग्राम
(B) 5 कि.ग्रा. 575 ग्राम
(C) 6 कि.ग्रा. 500 ग्राम
(D) 7 कि.ग्रा. 925 ग्राम
उत्तर - (A) 4 कि.ग्रा. 425 ग्राम

प्रश्न 13 - निम्न में से कौन-सी सूची में संख्यायें अधिकतम से निम्नतम में क्रमबद्ध है?
(A) 0.345, 0.4, 0.43. 0.444
(B) 0.4.0.43, 0.444, 0.345
(C) 0.43, 0.345, 0.444, 0.4
(D) 0.444, 0.43. 0.4, 0.345
उत्तर - (A) 0.345, 0.4, 0.43. 0.444

प्रश्न 14 - 7/8 मीटर तार के दो टुकड़े किए जाते है, इसमें से एक टुकड़े की लम्बाई मीटर है तो दूसरे टुकड़े की 1/4 लम्बाई कितनी होगी?
(A) 0.875 मीटर
(B) 0.625 मीटर
(C) 0.250 मीटर
(D) 0.525 मीटर
उत्तर - (B) 0.625 मीटर

प्रश्न 15 - एक किसान 8 मीटर भुजा की वर्गाकार क्यारी तैयार करता है, क्यारी में प्रति वर्गमीटर 1 कि.ग्रा. खाद की आवश्यकता है तो किसान को कितना खाद खरीदना चाहिये?
(A) 8 कि.ग्रा.
(B) 16 कि.ग्रा.
(C) 64 कि.ग्रा.
(D) 128 कि.ग्रा.
उत्तर - (C) 64 कि.ग्रा

प्रश्न 16 - एक आयताकार भूखण्ड का क्षेत्रफल 440 वर्गमीटर, यदि इसकी लम्बाई 22 मीटर हो तो इसका परिमाप कितना होगा?
(A) 20 मीटर
(B) 42 मीटर
(C) 64 मीटर
(D) 84 मीटर
उत्तर - (D) 84 मीटर

प्रश्न 17 - एक आयत का परिमाप 130 से.मी. है यदि आयत की चौड़ाई 30 से.मी. हो तो आयत का क्षेत्रफल कितना होगा?
(A) 65 वर्ग से.मी.
(B) 1050 वर्ग से.मी.
(C) 260 वर्ग से.मी.
(D) 100 वर्ग से.मी.
उत्तर - (B) 1050 वर्ग से.मी.

प्रश्न 18 - चित्र में प्रदर्शित आकृति में छायांकित व अछायांकित भाग के क्षेत्रफल में कितना अंतर है?

अछायांकित भाग के क्षेत्रफल

(A) 21 वर्ग से.मी.
(B) 35 वर्ग से.मी.
(C) 2 वर्ग से.मी.
(D) 15 वर्ग से.मी.
उत्तर - (C) 2 वर्ग से.मी.

प्रश्न 19 - स्कूल के हॉल की लम्बाई 45 मीटर तथा चौड़ाई 30 मीटर है, हॉल की छत को सपोर्ट देने हेतु हॉल के बीच में एक खम्बा बनाया गया, जिसके आधार का क्षेत्रफल 1 वर्ग मीटर है। यदि टाइल्स लगाने का व्यय 680 रुपये प्रति वर्गमीटर हो तो सम्पूर्ण हॉल में टाइल्स लगाने में कितना खर्च आएगा?
(A) 9.17320 रुपये
(B) 9.18000 रुपये
(C) 1350 रुपये
(D) 30,600 रुपये
उत्तर - (A) 9.17320 रुपये

प्रश्न 20 - 8 से.मी. लम्बे 5 से.मी. चौड़े एक गत्ते पर एक पेंटिंग इस प्रकार बनाई गई है कि इसकी प्रत्येक भुजा के अनुदिश 1.5 से.मी. हाशिया छोड़ा गया है। हाशिये का कुल क्षेत्रफल कितना होगा?

हाशिये का कुल क्षेत्रफल

(A) 40 वर्ग से.मी.
(B) 30 वर्ग से.मी.
(C) 22.5 वर्ग से.मी.
(D) 9 वर्ग से.मी.
उत्तर - (B) 30 वर्ग से.मी.

प्रश्न 21 - एक 8 मीटर लम्बे तथा 1 मीटर 50 से.मी. चौड़े कपड़े के थान से 40 से.मी. भुजा वाले कितने रुमाल बनाये जा सकते हैं?
(A) 320
(B) 60
(C) 75
(D) 20
उत्तर - (C) 75

प्रश्न 22 - 5 मीटर लम्बाई तथा 4 मीटर चौड़ाई वाले आयताकार भूखण्ड पर मीटर भुजा वाली वर्गाकार फूलों की 5 क्यारियाँ बनाई जाती है। भूखण्ड के शेष भाग पर घास लगाई जाती है। यदि घास लगाने का व्यय 160 रुपये प्रति वर्गमीटर है तो घास लगाने में कितनी राशि व्यय की गई?
(A) 24000 रुपये
(B) 2400 रुपये
(C) 800 रुपये
(D) 4000 रुपये
उत्तर - (B) 2400 रुपये

प्रश्न 23 - निम्न सारिणी में 9 विद्यार्थियों के गणित विषय में प्राप्तांक दिये गये है।

विद्यार्थी अनीता कपिल सोनू कला सुधा रवि आशा जिमी जैद
प्राप्तांक 78 72 87 73 85 51 79 57 65

(A) 10
(B) 6
(C) 4
(D) 2
उत्तर - (C) 4

प्रश्न 24 - शहर के एक व्यस्त चौराहे से प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक निकलने वाले वाहनों की संख्या निम्नानुसार हैं-

वाहन का नाम बस ट्रक स्कूल बस कार मोटरसाइकिल
संख्या 16 9 22 41 85

चौराहे से 10 बजे से 11 बजे के बीच कौन-सा वाहन सबसे कम निकलता है।
(A) कार
(B) बस
(C) ट्रक
(D) मोटर साइकिल
उत्तर - (C) ट्रक

प्रश्न 25 - किसी कम्पनी द्वारा 6 माह में बनाये गये बिजली के बल्बों की संख्या निम्नानुसार है।

बिजली के बल्बों की संख्या

किन दो माह में कम्पनी ने समान संख्या में बल्ब का निर्माण किया।
(A) जनवरी और जून
(B) फरवरी और मई
(C) मार्च और अप्रैल
(D) फरवरी और जून
उत्तर - (D) फरवरी और जून

प्रश्न 26 - एक कन्या माध्यमिक शाला की कक्षा आठवीं की एक सप्ताह की उपस्थिति निम्नानुसार है।

कक्षा आठवीं की एक सप्ताह की उपस्थिति

गुरुवार व बुधवार की उपस्थिति में कितना अंतर है? (A) 30
(B) 20
(C) 25
(D) 15
उत्तर - (B) 20

प्रश्न 27 - किसी क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों द्वारा एक मैच में बनाये गये रनों की संख्या निम्न चार्ट में प्रदर्शित की गई है।

खिलाड़ियों द्वारा एक मैच में बनाये गये रनों की संख्या

मैच में रनों के आधार पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किसने किया
(A) अनुज
(B) संजय
(C) आबिद
(D) पीटर
उत्तर - (B) संजय

प्रश्न 28 - नीचे दी गई सारणी विद्यार्थियों के एक समूह द्वारा रविवार के दिन टी.वी. देखने की संख्या को घण्टों में दर्शाती है।

रविवार के दिन टी.वी. देखने की संख्या

टी.वी. देखने वाले विद्यार्थियों की कुल संख्या है?
(A) 48
(B) 55
(C) 60
(D) 69
उत्तर - (B) 55

प्रश्न 29 -
वर्ग अंतराल ———— बारंबारता
100-150 ———— 45
150-200 ———— 257
200-250 ———— 125
250-300 ———— 143
300-350 ———— 58
350-400 ———— 22
योग ——————— 650
ऊपर दी गई तालिका में वर्ग अंतराल 250-300 को बारम्बारता है-

(A) 257
(B) 125
(C) 143
(D) 58
उत्तर - (C) 143

प्रश्न 30 - विद्या और प्रताप पिकनिक पर गए उनकी माँ ने उन्हें 5 केले खाने के लिए दिए विद्या ने कुल केलों का 4/10 भाग खा लिया, शेष केले प्रताप को दे दिए। प्रताप को कुल कितने केले मिले?
(A) 3
(B) 4
(C) 1
(D) 2
उत्तर - (A) 3

प्रश्न 31 - दिये गये चित्रों में से किस चित्र का छायांकित भाग 3×(1/5) को दर्शाता है?

चित्र का छायांकित भाग

उत्तर - (D)

प्रश्न 32 - रामू के पास 20 कचे हैं, रेशमा के पास शन के कंधों का 1/5 भाग है, रेशमा के पास कितने कसे है?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 10
उत्तर - (A) 4

प्रश्न 33 - 5/9 को 3/9 के व्युत्क्रम से गुणा करने पर प्राप्त गुणनफल निम्न में से कौन-सा होगा?
(A) 15/45
(B) 27/25
(C) 25/27
(D) 45/27
उत्तर - (D) 45/27

प्रश्न 34 - श्याम के पास एक 6 cm लंबी कागज की पट्टी है वह इस पट्टी को 3/2cm लंबाई वाली छोटी पट्टियों में काटता है, उसको कितनी छोटी पट्टियाँ प्राप्त होगी?
(A) 3
(B) 4
(C) 9
(D) 6
उत्तर - (B) 4

प्रश्न 35 - एक आयताकार बगीचे का परिमाप 13 cm है और उसकी चौड़ाई cm है. उसकी लम्बाई क्या होगी?
(A) 15/2
(B) 11/2
(C) 13/2
(D) 15/4
उत्तर - (A) 15/2

प्रश्न 36 - एक समद्विबाहु त्रिभुज का आधार 4/3cm है, उसका परिमाप 62/15cm है, तो उसकी दो बराबर भुजाओं को माप का योग क्या होगा?
(A) 7/5
(B) 14/5
(C) 13/5
(D) 42/15
उत्तर - (D) 42/15

प्रश्न 37 - शीबा के पास 10 मीटर कपड़ा था, जिसका 3/5 भाग उसने अपनी बहन को कुर्ता सिलवाने के लिये दिया उसकी बहन ने कुर्ता सिलवाकर उसे मिले हुये कपड़े का आधा भाग शीबा को वापस कर दिया। शीवा को कितने मीटर कपड़ा वापस मिला?
(A) 6
(B) 3
(C) 5
(D) 3/5
उत्तर - (B) 3

प्रश्न 38 - रीता के पास कुछ आम थे, उसने अपने आमों की संख्या का 2/7 भाग राजेश को दे दिया, श्याम को दे दिया, राजेश को कुल 4 आम मिले। रीता के पास कुल कितने आम थे?
(A) 7
(B) 14
(C) 2
(D) 28
उत्तर - (B) 14

प्रश्न 39 - 10¹⁰⁰ का मान निम्न में से किसके समान है?
(A) 10¹⁰+10¹⁰
(B) 10⁵⁰×10⁵⁰
(C) 10¹⁰÷10¹⁰
(D) 10¹⁰×10²
उत्तर - (B) 10⁵⁰×10⁵⁰

प्रश्न 40 - (3⁰+2⁰)×5⁰ का मान निम्न में से किसके बराबर होगा है?
(A) 1
(B) 2
(C) 0
(D) 25
उत्तर - (A) 1

प्रश्न 41 - 3⁷/(3⁴×3³) का मान निम्न में से किसके बराबर होगा?
(A) 1
(B) 0
(C) 3
(D) 3-⁵
उत्तर - (A) 1

प्रश्न 42 - (2³)²×(3²)³ का मान निम्न में से किसके बराबर होगा?
(A) (2×3)⁵
(B) (2×3)²
(C) (2×3)³
(D) (2×3)⁶
उत्तर - (D) (2×3)⁶

प्रश्न 43 - यदि पृथ्वी का द्रव्यमान 5.976x10²⁴ कि.ग्रा. और यूरेनस ग्रह का द्रव्यमान 8.68x10²⁵ कि.ग्रा. है, तो निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) पृथ्वी का द्रव्यमान ज्यादा है, यूरेनस ग्रह के द्रव्यमान से।
(B) यूरेनस ग्रह का द्रव्यमान ज्यादा है, पृथ्वी के द्रव्यमान से।
(C) दोनों ग्रहों के द्रव्यमान बराबर हैं।
(D) दोनों ग्रहों के द्रव्यमान की तुलना नहीं की जा सकती।
उत्तर - (B) यूरेनस ग्रह का द्रव्यमान ज्यादा है, पृथ्वी के द्रव्यमान से।

प्रश्न 44 - 2x² + 3xy प्राप्त करने के लिये x² +xy+ y² में निम्न में से क्या जोड़ेंगे?
(A) x²-2xy+y²
(B) -x²-2xy+y²
(C) -x²-2xy-y²
(D) x²+2xy-y²
उत्तर - (D) x²+2xy-y²

प्रश्न 45 - y² में से (-5y²) घटाने पर क्या प्राप्त होगा?
(A) -4y²
(B) 4y²
(C) 6y²
(D) -6y²
उत्तर - (D) -6y²

प्रश्न 46 - (8x/9)-(5x/9) का मान निम्न में से क्या होगा ?
(A) x/3
(B) 1/3
(C) 3x
(D) 9
उत्तर - (A) x/3

प्रश्न 47- माइकल के पास कुछ कंचे हैं, जिनकी संख्या रवि के कंचों की संख्या के 5 गुने से 10 कम है। यदि रवि के पास कंचे हैं तो माइकल के कंचों की संख्या को निम्न में से किस प्रकार प्रदर्शित किया जा सकता है?
(A) (5/x)-10
(B) (x/5)-10
(C) 5x-10
(D) 10x-5
उत्तर - (D) 10x-5

प्रश्न 48 -बीजीय व्यंजक -x⁴y⁶ में संख्यात्मक गुणांक है-
(A) 1
(B) -1
(C) 0
(D) 10
उत्तर - (B) -1

प्रश्न 49 - रानी किसी पुस्तक का 1/2 भाग एक दिन में पढ़ती है। सलमा उसी पुस्तक का 25% भाग एक दिन में पढ़ती है तो बताइये निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?
(A) रानी ने सलमा से ज्यादा, पुस्तक का भाग पढ़ा।
(B) सलमा ने रानी से ज्यादा, पुस्तक का भाग पढ़ा।
(C) दोनों ने पुस्तक के बराबर भाग पढ़े।
(D) दोनों के द्वारा पढ़े गये भागों की तुलना नहीं की जा सकती।
उत्तर - (A) रानी ने सलमा से ज्यादा, पुस्तक का भाग पढ़ा।

प्रश्न 50 - किसी शाला में सत्र 2019-20 में 200 छात्र अध्ययनरत थे। सत्र 2020-21 में शाला में अध्ययनरत छात्रों की संख्या 180 रह गई। छात्रों की संख्या में कमी का प्रतिशत निम्न में से क्या होगा?
(A) 20%
(B) 80%
(C) 10%
(D) 5%
उत्तर - (C) 10%

प्रश्न 51 - एक मोटर साइकिल 3.5 लीटर पेट्रोल में 157.5 कि.मी. चलती है। यह गाड़ी एक लीटर पेट्रोल में कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 35 कि.मी.
(B) 45 कि.मी.
(C) 55 कि.मी.
(D) 65 कि.मी.
उत्तर - (B) 45 कि.मी.

प्रश्न 52 - रानी को कक्षा सातवीं की परीक्षा में 96% अंक प्राप्त हुए। यदि सभी विषयों के प्रश्न पत्रों के कुल अंकों का योग 750 है, तो रानी को निम्नलिखित में से कुल कितने अंक प्राप्त हुए?
(A) 691
(B) 720
(C) 690.2
(D) 691.3
उत्तर - (B) 720

प्रश्न 53 - 50 छात्रों में से 64% छात्रों को विज्ञान विषय पसंद है। कितने छात्रों को विज्ञान विषय पसंद नहीं है?
(A) 32
(B) 16
(C) 18
(D) 34
उत्तर -(C) 18

प्रश्न 54 - निम्नलिखित चित्र के छायांकित भाग के संगत भिन्न को प्रतिशत में कैसे लिखेंगे?

छायांकित भाग के संगत भिन्न को प्रतिशत में

(A) 25%
(B) 50%
(C) 75%
(D) 12.5%
उत्तर - (A) 25%

प्रश्न 55 - ग्रिड में दर्शायी गई आकृति का क्षेत्रफल किसके निकटतम है?

आकृति का क्षेत्रफल किसके निकटतम है

(A) 11 वर्ग से.मी.
(B) 8 वर्ग से.मी.
(C) 6 वर्ग से.मी.
(D) 5 वर्ग से.मी.
उत्तर - (B) 8 वर्ग से.मी.

प्रश्न 56 - निम्न आकृतियों को देखकर सही विकल्प चुनिये-

आकृतियों का क्षेत्रफल

(A) आकृति (ii) का क्षेत्रफल ज्यादा है आकृति (1) के क्षेत्रफल से।
(B) आकृति (i) का क्षेत्रफल ज्यादा है आकृति (ii) के क्षेत्रफल से।
(C) आकृति (i) व आकृति (ii) के क्षेत्रफल लगभग बराबर है।
(D) दोनों आकृतियों को देखकर उनके क्षेत्रफल की तुलना नहीं की जा सकती।
उत्तर - (C) आकृति (i) व आकृति (ii) के क्षेत्रफल लगभग बराबर है।

प्रश्न 57 - टीना और मीना अपने घर के आँगन में खेलने के लिये चॉक से निम्न आकृतियों के अनुसार परिसीमा बनाती हैं, तो दिये गये कथनों में कौन-सा कथन सत्य है?

आकृतियों के अनुसार परिसीमा

(A) टीना के पास खेलने के लिये ज्यादा जगह है।
(B) मीना के पास खेलने के लिये ज्यादा जगह है।
(C) दोनों के पास खेलने के लिये बराबर जगह है।
(D) अलग-अलग आकारों के कारण खेलने की जगहों की तुलना नहीं कर सकते।
उत्तर - (A) टीना के पास खेलने के लिये ज्यादा जगह है।

प्रश्न 58 - चित्रानुसार आकृति (1) में से एक वर्ग कम करके आकृति (i) का निर्माण किया गया है, तब इनके संबंध में निम्न में से क्या सत्य है?

आकृतियों का क्षेत्रफल

(A) दोनों आकृतियों का क्षेत्रफल व परिमाप समान है।
(B) आकृति (ii) का क्षेत्रफल व परिमाप कम है आकृति (i) से।
(C) आकृति (ii) का क्षेत्रफल अधिक व परिमाप कम है आकृति (i) से।
(D) आकृति (ii) का क्षेत्रफल कम परंतु परिमाप बराबर है आकृति (i) से।
उत्तर - (D) आकृति (ii) का क्षेत्रफल कम परंतु परिमाप बराबर है आकृति (i) से।

प्रश्न 59 - नीचे दिए गए दो पत्तियों के क्षेत्रफल को, जिन्हें एक वर्गाकार कागज पर ट्रेस किया गया है, देखकर दिए गए कथनों में सत्य कथन बताइए।

पत्तियों के क्षेत्रफल

(A) पत्ती (अ) का क्षेत्रफल ज्यादा है पत्ती (ब) से।
(B) पत्ती (ब) का क्षेत्रफल ज्यादा है पत्ती (अ) से।
(C) दोनों पत्तियों के क्षेत्रफल लगभग बराबर हैं।
(D) दोनों पत्तियों के अलग-अलग आकारों के कारण क्षेत्रफलों की तुलना नहीं कर सकते।
उत्तर - (A) पत्ती (अ) का क्षेत्रफल ज्यादा है पत्ती (ब) से।

प्रश्न 60 - नीचे दिये गये आँकड़ों की माध्यक (median) क्या होगी?
24, 36, 46, 17, 18, 25, 35
(A) 17
(B) 35
(C) 46
(D) 25
उत्तर - (D) 25

प्रश्न 61 - प्रथम दस सम संख्याओं का माध्य (mean) क्या होगा?
(A) 11
(B) 10
(C) 12
(D) 5
उत्तर - (A) 11

प्रश्न 62 - कमीरों बेचने वाले एक दुकानदार को अपने स्टाक की आपूर्ति करनी है। उसके द्वारा बेची गई विभिन्न मापों को शर्ट का एक सप्ताह का रिकार्ड इस प्रकार है-

माप (सेमी में) 85 90 95 105 110 योग
बेची गई कमीजों की संख्या 8 22 32 6 5 73
स्टाक की आपूर्ति के लिये उसे आँकड़ों के किस प्रतिनिधि मान की आवश्यकता होगी?
(A) माध्य
(B) माध्यक
(C) बहुलक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) माध्य

प्रश्न 63 - एक कक्षा के 15 विद्यार्थियों के भार इस प्रकार हैं-
38, 42, 35, 37, 45, 50, 32, 43, 43, 40, 36, 38, 43, 38, 47
इस आँकड़ों को परास और माध्यक क्रमश: हैं-
(A) 18 एवं 40
(B) 18 एवं 50
(C) 38 एवं 47
(D) 38 एवं 43
उत्तर - (A) 18 एवं 40

प्रश्न 64 - 10 लड़कियों की ऊँचाइयाँ से.मी. में मापी गई और निम्नलिखित परिणाम प्राप्त हुए-
135, 150, 139, 128, 151, 132, 146, 149, 143, 141
इनकी ऊँचाइयों का माध्य निम्न में से क्या होगा ?
(A) 131.5
(B) 141.5
(C) 141.4
(D) 130.1
उत्तर - (C) 141.4

प्रश्न 65 - नीचे दिये गये दंड आलेख में किसी क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम 10 ओवर में 5 टीमों द्वारा बनाए गए रनों को प्रदर्शित किया गया है। किन दो टीमों के बीच रनों का अंतर सर्वाधिक है?

दंड आलेख में किसी क्रिकेट टूर्नामेंट

(A) टीम A और टीम D
(B) टीम C और टीम E
(C) टीम B और टीम D
(D) टीम A और टीम C
उत्तर - (D) टीम A और टीम C

प्रश्न 66 - संलग्न दंड आलेख में किसी परिवार द्वारा वर्ष 2019 के पाँच महीनों में माहवार बिजली की खपत को दर्शाया गया है। ये महीने कौन से हैं जिनमें बिजली की खपत का अंतर 400 यूनिट है।

दंड आलेख

(A) जनवरी और अप्रैल
(B) जनवरी और मई
(C) फरवरी और अप्रैल
(D) फरवरी और मई
उत्तर - (B) जनवरी और मई

प्रश्न 67 - संलग्न दंड आलेख 5 टीमों द्वारा वर्ष 2020 में खेले गए एक दिवसीय क्रिकेट मैच की संख्या को प्रदर्शित करता है। टीम A और टीम E द्वारा खेले गए मैचों का अनुपात कितना है?

दंड आलेख

(A) 1:2
(B) 1:4
(C) 3:2
(D) 5:6
उत्तर - (C) 3:2

प्रश्न 68 - किसी शाला के विद्यार्थियों की संख्या को कक्षावार नीचे दिए गए दंड आलेख में दर्शाया गया है। इस दंड आलेख हेतु उचित कथन कौन-सा है?

दंड आलेख

(A) कक्षा 3 में विद्यार्थियों की संख्या 60 है
(B) कक्षा 2 के विद्यार्थियों की संख्या कक्षा 3 के विद्यार्थियों से 15 अधिक है।
(C) शाला में कक्षा 1 से 5 तक कुल 280 विद्यार्थी हैं।
(D) शाला में सबसे कम विद्यार्थी कक्षा में हैं।
उत्तर - (C) शाला में कक्षा 1 से 5 तक कुल 280 विद्यार्थी हैं।

प्रश्न 69 - निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म एक ही परिमेय संख्या को निरूपित नहीं करता है?
(A) 1/3 और 3/9
(B) -3/5 और 12/-20
(C) -5/9 और -20/36
(D) -5/-9 और 12/-27
उत्तर - (D) -5/-9 और 12/-27

प्रश्न 70 - किन्हीं दो परिमेय संख्याओं व b के लिये निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(A) a+b सदैव एक परिमेय संख्या होगी।
(B) a-b सदैव एक परिमेय संख्या होगी।
(C) ab सदैव एक परिमेय संख्या होगी।
(D) a÷b सदैव एक परिमेय संख्या होगी।
उत्तर - (D) a÷b सदैव एक परिमेय संख्या होगी।

प्रश्न 71 - 3/7+[(3/14)×(8/21)]=
(A) 3/7
(B) 25/49
(C) 3/49
(D) 40/49
उत्तर - (B) 25/49

प्रश्न 72 - नीचे दी गई संख्या रेखा को देखिये-
———a———0———b———
निम्न में से किसका परिमाण अधिकतम है?
(A) b+a
(B) b-a
(C) ba
(D) b/a
उत्तर - (B) b-a

प्रश्न 73 - निम्नलिखित में से किस संख्या को -5/4 में जोड़ने से 1 प्राप्त होगा?
(A) -1/4
(B) 1/4
(C) -5/4
(D) 5/5
उत्तर - (A) -1/4

प्रश्न 74 - दो संख्याओं का गुणनफल -20/9 है, यदि उनमें से एक संख्या 4 है, तो दूसरी संख्या क्या होगी?
(A) -5/9
(B) 5/9
(C) 16/9
(D) -80/9
उत्तर - (A) -5/9

प्रश्न 75 - निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या, परिमेय संख्या के मानक रूप में नहीं है?
(A) -9/28
(B) 1/2
(C) 26/78
(D) -48/95
उत्तर - (C) 26/78

प्रश्न 76 - दी गई संख्या रेखा पर A का मान क्या होगा?
—|——|——|——|——|——|—
—1/14, 1/7, A, 2/14, 5/14—
(A) 3/7
(B) 4/7
(C) 2/14
(D) 3/14
उत्तर - (D) 3/14

प्रश्न 77 - निम्न परिमेय संख्याओं में से कौन-सी परिमेय संख्या 2/3 और 3/5 के बीच स्थित है?
(A) 6/15
(B) 6/30
(C) 19/30
(D) 19/15
उत्तर - (C) 19/30

प्रश्न 78 - परिमेय संख्या (x+y)/2 होगी
(A) x व y के बीच में
(B) x व y से छोटी
(C) x व y से बड़ी
(D) x व y दोनों के बराबर
उत्तर - (A) x व y के बीच में

प्रश्न 79 - दी गई परिमेय संख्याओं में -2 से बड़ी परिमेय संख्या कौन-सी होगी?
(A) -7/3
(B) -11
(C) -1/5
(D) -19/7
उत्तर - (C) -1/5

प्रश्न 80 - निम्नलिखित में से कौन-सी संख्या 3/4 और 7/4 के बीच में है?
(A) 1.8
(B) 0.5
(C) 1.95
(D) 1.25
उत्तर - (D) 1.25

प्रश्न 81 - निम्न में से किस संख्या में 5 से भाग देने पर शेषफल प्राप्त नहीं होगा?
(A) 23624
(B) 18760
(C) 26443
(D) 20252
उत्तर - (B) 18760

प्रश्न 82 - संख्या (8,7,......,4,5),9 से पूर्णत: विभाजित है तो खाली बाक्स में कौन-सा अंक होगा?
(A) 3
(B) 4
(C) 5
(D) 7
उत्तर - (A) 3

प्रश्न 83 - निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 4 तथा 11 दोनों से विभाजित हैं?
(A) 947884
(B) 894652
(C) 561724
(D) 257462
उत्तर - (B) 894652

प्रश्न 84 - संख्या 9,7,2,4,...... में इकाई के स्थान पर कौन-सा अंक लेने पर बनने वाली 5 अंकीय संख्या 6 से पूर्णत: विभाजित होगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 5
(D) 6
उत्तर - (A) 2

प्रश्न 85 - निम्न में से कौन-सी संख्या 8 से तो विभाजित है परन्तु 6 से विभाजित नहीं है-
(A) 56916
(B) 14216
(C) 24060
(D) 17652
उत्तर - (B) 14216

प्रश्न 86 - संख्या 8472 व 6516 का योग निम्न में से किस अंक से विभाजित नहीं है।
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
उत्तर - (D) 5

प्रश्न 87 - 3, 6, 9 तथा 15 से विभाजित होने वाली सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या है।
(A) 999
(B) 900
(C) 810
(D) 100
उत्तर - (B) 900

प्रश्न 88 - निम्न संख्याओं में से कौन-सी संख्या 3 व 4 दोनों से विभाजित है?
(A) 82124
(B) 56712
(C) 33414
(D) 57622
उत्तर - (B) 56712

प्रश्न 89 - किसी समांतर चतुर्भुज के दो आसन्न कोण 4 : 5 के अनुपात में हैं। उनकी माप क्या होगी ?
(A) 60°, 120°
(B) 80°, 100°
(C) 30°, 150°
(D) 70°, 110°
उत्तर - (B) 80°, 100°

प्रश्न 90 - यदि किसी समांतर चतुर्भुज के दो आसन्न कोण (5x5) और (10x+35) है तो इनको का अनुपात कितना होगा?
(A) 1:2
(B) 2:3
(C) 1:3
(D) 1:4
उत्तर - (C) 1:3

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 हेतु गणित के 90 सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS 2023 कक्षा 9 हेतु हिन्दी के 90 सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 कक्षा 6 हेतु हिन्दी के 90 सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS कक्षा 3 विषय- हिन्दी के 9 अभ्यास टेस्ट से कुल 90 प्रश्न (उत्तर सहित)
5. SEAS exam कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS कक्षा 6 व 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्नों का अभ्यास
7. SEAS 2023 कक्षा 6th एवं 9th हेतु गणित के अभ्यास प्रश्न
8. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न
9. कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न SEAS हेतु
10. सामान्य ज्ञान सामाजिक विज्ञान हेतु अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्नों के हल
11. सामान्य ज्ञान अभ्यास टेस्ट विषय पर्यावरण के 90 प्रश्न उत्तर सहित

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
7. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
8. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
9. SEAS हेतु चुने हुए कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
10. State Education achievement survey 6th and 9th maths

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS हेतु आपके प्रश्न और उनका समाधान
2. SEAS से संबंधित महत्वपूर्ण संक्षिप्त जानकारी

इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?

इस लेख में निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों की जानकारी दी गई है एवं उनका समाधान कैसे करें बताया गया है।

Read more

SEAS कक्षा 6 विषय गणित के कुल 9 अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || State Education achievement survey maths questions

इस जानकारी में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए कक्षा 6 हेतु गणित के सिलेक्टेड 90 प्रश्न उत्तर सहित यहां दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe