An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सरकारी पत्र क्या होते हैं? || सरकारी पत्रों के प्रकार इनकी विशेषताएँ || पत्र के अंश एवं इसका प्रारूप

पत्र लेखन हिन्दी एक महत्वपूर्ण विधा है। पत्र कई तरह की होते हैं जिनमें सरकारी पत्र का अपना एक महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं।
सरकारी पत्र से तात्पर्य उन पत्रों से है जिनका प्रयोग विविध सरकारी अधिकारियों के मध्य अथवा सरकारी काम के लिये किसी व्यक्ति, फर्म या व्यावसायिक फर्मों को लिखे जाते हैं।

सरकारी पत्रों का महत्व - वैसे तो राजकाज एवं शासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकारी पत्र महत्व रखते हैं। जो व्यक्ति सार्वजनिक या राजकीय सेवा में संलग्न होते हैं या किसी सरकारी दफ्तर में कार्य करना चाहते हैं उन्हें सरकारी पत्रों के लिखे जाने की जानकारी होना अति आवश्यक है। यदि किसी कर्मचारी को सरकारी पत्र लेखन कला नहीं आती है अर्थात वे इस कला से अपरिचित होते हैं तो उस कार्यालय अर्थात तन्त्र को चलाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए किसी शासकीय तंत्र में कर्मचारियों/अधिकारियों को सरकारी पत्र लेखन कला का ज्ञान होना अति आवश्यक होता है।

सरकारी पत्र की विशेषताएँ - एक सरकारी पत्र की निम्नलिखित विशेषताएँ होना चाहिए।
(i) स्पष्टता एवं शुद्धता - सरकारी पत्र का सबसे बड़ा लक्ष्य यही है कि उसकी विषय सामग्री स्पष्ट एवं शुद्ध होनी चाहिये तथा इसमें विषय का सीधा उल्लेख होना चाहिए।

(ii) संक्षिप्तता - सरकारी पत्रों में संक्षिप्तता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए क्योंकि सरकारी अफसर को कई महत्वपूर्ण पत्रों को देखना होता है। अतः वह उस पत्र को शीघ्र पढ़ सकें। परन्तु संक्षिप्तता के साथ यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि कोई तथ्य छूट न जाये।

(iii) भाषा-शैली - सरकारी पत्रों की भाषा शैली पर ध्यान रखते हुए सरल और परिमार्जित भाषा का प्रयोग करते हुए छोटे वाक्यों का प्रयोग किया जाना चाहिये, जिससे कि पत्र से एक अर्थ के अलावा दूसरा अर्थ न निकाला जा सके।

(iv) पूर्णता - पूर्णता से आशय यह लिया जाना चाहिए कि जो भी आवश्यक तथ्य या आँकड़े हों, पत्र में समायोजित होने चाहिए एवं कोई आवश्यक जानकारी छूटनी नहीं चाहिए।

(v) क्रमबद्धता - सरकारी पत्र क्रमबद्ध तरीके से तैयार कर पैराग्राफ बनाना चाहिए और प्रयास यह होना चाहिए कि एक पत्र में एक ही विषय पर चर्चा की गई हो।

(vi) नम्रता - सरकारी पत्रों में भी व्यावसायिक पत्रों की भाँति नम्रता का होना आवश्यक है चाहे एक उच्च अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी को ही क्यों न लिखा जा रहा हो, प्रत्येक व्यक्ति को यथोचित मान मिलना चाहिए।

(vii) नियत प्रारूप - सरकारी पत्रों का प्रारूप नियत होता है, अतः इसका प्रारूप बदलने का प्रयास नहीं किया जाना चाहिए।

(viii) शिष्टाचार - सरकारी पत्र शिष्टाचार युक्त होना चाहिए एक उच्च अधिकारी द्वारा भी अपने अधीनस्थ को महोदय आदि का सम्बोधन करना चाहिए। यदि पत्र में कभी तीखी टीका करना हो तो, उसे मधुर शब्दों में पिरोकर किया जाना चाहिए।

सरकारी पत्र के अंग - सरकारी पत्र के अलग-अलग भाग होते हैं। इनकी जानकारी पत्र लेखक को होना चाहिए ये भाग निम्नलिखित हैं।

(क) शीर्षक, विभाग का नाम - सरकारी पत्र के सबसे ऊपर विभाग का नाम लिखा जाना चाहिए।
उदाहरण -
(i) कार्यालय कलेक्टर, सिवनी (म.प्र.)
(ii) संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण म.प्र.
(iii) मध्य प्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग

(ख) क्रमांक - सरकारी पत्रों के शीर्षक के नीचे बायीं ओर क्रमांक अंकित किया जाता है जैसे -
(i) भारत सरकार, गृह मंत्रालय पत्र क्रमांक / सामा. व्य./193/xx/2021-22
(ii) कार्यालय अधीक्षक, आई.टी.आई. सिवनी क्रं. / औप्रसं/ सिवनी / स्था. /43/जम/ 436/2021-22

(ग) विषय व सन्दर्भ - क्रमांक के बाद विषय का स्थान आता है। विषय में पत्र में कही गई बात का सार होता है, विषय पढ़कर ही पाठक को ज्ञात हो जाति है कि इस पत्र में क्या बात कही गई है। विषय के बाद सन्दर्भ का क्रम आता है। सन्दर्भ में उस पक्ष का हवाला दिया जाता है, जिस पत्र के उत्तर में यह पत्र लिखा जा रहा है। जैसे -
विषय - जमा राशि से फर्नीचर क्रय करने के विषय में।
सन्दर्भ - आपका पत्र क्रमांक फ.क्र.43/ सम/xx/3017 दिनांक DD/MM/2022

(घ) अभिवादन - सरकारी पत्रों में अभिवादन की प्रथा है और सन्दर्भ के बाद 'महोदय' लिखा जाता है। अभिवादन के बाद अल्पविराम लगाया जाता है। जैसे -
महोदय,

(ङ) पत्र का मुख्य भाग - अभिवादन के बाद पत्र का मुख्य भाग प्रारम्भ होता है और इसे आवश्यकतानुसार पैराग्राफ्स में विभक्त कर विषय से सम्बन्धित जानकारी का उल्लेख किया जाता है। इसके प्रथम पैराग्राफ के सन्दर्भ का उल्लेख करना चाहिए। जैसे -
(१) उपयुक्त विषय एवं सन्दर्भ में मुझे निवेदन करना है कि ------------------------
या
(२) आपके पत्र क्रमांक ----- दिनांक ------ ---------------के सन्दर्भ में मुझको सूचित करने का निर्देश हुआ है कि -------------
या
(३) इस कार्यालय के पत्र संख्या ------ दिनांक ---------- के विषय में आपका ध्यान आकर्षित करते हुये निवेदन है कि --------------------

(च) हस्ताक्षर व पद - अन्त में बारी आती है हस्ताक्षर व पद की हस्ताक्षर के नीचे नाम स्पष्ट अक्षरों में लिखा जाना चाहिए, फिर पद नाम का स्पष्ट उल्लेख किया जाना चाहिए। जैसे -
XYZ
अधीक्षक
आई.टी.आई.कोनी जबलपुर म.प्र.

(छ) संलग्न - यदि पत्र के साथ कोई अन्य कागज भेजे जा रहे हों तो, पत्र के बायीं ओर संलग्न लिखकर उसका उल्लेख करना चाहिए। जैसे - संलग्न - उपरोक्तानुसार

(ज) पृष्ठांकन - यदि पत्र की प्रतियाँ अन्य अधिकारियों के पास भेजी जानी हो तो इसका उल्लेख पतों के साथ किया जाना चाहिए। जैसे - प्रतिलिपि -
(१) संयुक्त संचालक, क्षेत्रीय कार्यालय, सागर को आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित।
(२) श्री abc नायक, कार्यपालन सहायक कार्यपालक कार्यालय सिवनी।

(झ) टाइपिस्ट की पहचान - पृष्ठांकन के नीचे टाइपिस्ट को संक्षेप में बायीं तरफ अपना लघु नाम उदाहरणार्थ -
K.S. पटेल, T.K. वर्मा आदि टाइप कर देना चाहिए। जिससे टाइपिस्ट की पहचान हो जाती है।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. मित्र को पत्र कैसे लिखें?
2. परिचय का पत्र लेखन
3. पिता को पत्र कैसे लिखें?
4. माताजी को पत्र कैसे लिखें? पत्र का प्रारूप
5. प्रधानपाठक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
6. कक्षाध्यापक को छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
7. विभिन्न कारणों से छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
8. स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
9. स्थानांतरण प्रमाण पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त करने हेतु आवेदन
10. अवकाश हेतु आवेदन का प्रारुप

सरकारी पत्रों के प्रकार

1. सरकारी पत्र
2. अर्ध-सरकारी पत्र
3. ज्ञापन
4. परिपत्र
5. पृष्ठांकन
6. स्मृति पत्र
7. अधिसूचना
8. घोषणा
9. प्रस्ताव या संकल्प
10. प्रेस विज्ञप्ति
11. अध्यादेश
12. त्रुटि सुधार
13. कार्यालय आदेश
14. टैण्डर
15. सूचना

एक सरकारी पत्र का प्रारूप (उदाहरण)

म.प्र. शासन, जनशक्ति नियोजित
विभाग, भोपाल (म.प्र.)

पत्र क्र. विविधि / 00000 / भोपाल, दिनांक DD/MM/2022
प्रति,
संचालक, रोजगार एवं प्रशिक्षण म.प्र.
9, सिविल सेन्टर, मढ़ाताल, जबलपुर।
विषय - प्रशिक्षण स्तर में सुधार लाने बावत्।
सन्दर्भ - केन्द्र सरकार श्रम विभाग का पत्र क्र. 000 दिनांक DD/MM/2022
महोदय,
----------------------
-------------------------------
-------------------------------
-------------------------------
भवदीय
abc शर्मा
अवर सचिव
मध्यप्रदेश शासन
जनशक्ति नियोजन विभाग, भोपाल

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
2. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
3. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
4. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
5. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
6. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
7. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
8. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
9. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
10. विद्यालय Udise कैसे भरें
11. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
12. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
13. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1.मिशन अंकुर के लक्ष्य
2. स्कूल रेडीनेस क्या है, इसके घटक
3. साक्षरता क्या है? इसके सही मायने
4. साक्षरता विकास के घटक - मौखिक साक्षरता विकास

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

other resources Click for related information

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

अनुतान क्या है? अनुतान के उदाहरण एवं प्रकार || हिन्दी भाषा में इसकी महत्ता || Hindi Bhasha and Anutan

अनुतान के प्रयोग से शब्दों या वाक्यों के भिन्न-भिन्न अर्थों की अनुभूति होती है। भाषा में अनुतान क्या होता है? अनुतान के उदाहरण, प्रकार एवं इसकी महत्ता की जानकारी पढ़े।

Read more



'अ' और 'आ' वर्णों से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य एवं इनकी विशेषताएँ

अ और आ दोनों स्वर वर्णों का उच्चारण स्थान कण्ठ है अर्थात ये दोनों वर्ण कण्ठ्य वर्ण हैं। इनकी विस्तार पूर्वक जानकारी नीचे दी गई है।

Read more

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी (परिचय) : बौद्धकालीन भारत में विश्वविद्यालय― तक्षशिला, नालंदा, श्री धन्यकटक, ओदंतपुरी विक्रमशिला

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखित निबंध : बौद्धकालीन भारत में विश्वविद्यालय― तक्षशिला, नालंदा, श्री धन्यकटक, ओदंतपुरी विक्रमशिला।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe