एण्डलाइन टेस्ट आदेश के मुख्य बिन्दु (15 बिंदु) || दक्षता उन्नयन कार्यक्रम 2022-23 (End line Test)
दक्षता उन्नयन कार्यक्रम 2022-23 अंतर्गत एण्डलाइन टेस्ट -
1. टेस्ट किन कक्षाओं के विद्यार्थियों का होगा?
समस्त प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 से 8 में अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थियों की हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी की विद्यार्थियों की प्रगति ट्रेक करने के उद्देश्य से किया जायेगा।
2. टेस्ट की तिथियाँ -
शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में कक्षा 3 से 8 में अध्यनरत् समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट दिनाँक 06 से 08 सितम्बर 2022 की अवधि में राज्य द्वारा उपलब्ध कराए गये एण्डलाइन टेस्ट टूल्स द्वारा कक्षा/विषय शिक्षक द्वारा निम्नानुसार संपादित किया जाएगा।
3. एण्डलाइन टेस्ट का स्वरूप व प्रक्रिया -
(i) समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में कक्षा 3 से 8 हेतु किया जायेगा।
(ii)सम्मिलित विषय हिन्दी, अंग्रेजी एवं गणित होंगे।
(iii) एण्डलाइन टेस्ट हेतु टूल का स्वरूप एवं प्रक्रिया बेसलाइन टेस्ट टूल के समान ही होगी एवं
विद्यार्थियों का स्तर आकलन संबंधी निर्देश भी बेसलाइन टेस्ट के समान ही रहेगें।
4. एण्डलाइन टेस्ट संबंधी सामग्री -
(A) कक्षा 3 से 5
(i) टूल - एण्डलाइन टेस्ट हिन्दी, अंग्रेजी (प्रत्येक शाला हेतु 1-1 प्रति) व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच कक्षा 3 से 5.
(ii) मूल्यांकन - विद्यार्थीवार मूल्यांकन प्रपत्र विषय- हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट) प्रपत्र (कक्षावार 1-1 प्रति संकलन शालावार)
(iii) संकलन प्रपत्र - शालावार संकलन प्रपत्र विषय हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट) (कक्षावार 1-1 प्रति)
(iv) एण्डलाइन टेस्ट - विद्यार्थियों का स्तर आंकलन संबंधी निर्देश (बुनियादी दक्षता जाँच हेतु) कक्षा 3 से 5 (शालावार 01 प्रति)
(B) कक्षा 6 से 8
(i) टूल - एण्डलाइन टेस्ट हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की बुनियादी दक्षता की जांच कक्षा 6 से 8 (प्रत्येक शाला हेतु 1-1 प्रति)
(ii) मूल्यांकन प्रपत्र - विद्यार्थीवार मूल्यांकन प्रपत्र विषय- हिन्दी अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट) (कक्षावार 1-1 प्रति)
(iii) संकलन प्रपत्र - शालावार संकलन प्रपत्र विषय हिन्दी, अंग्रेजी व गणित (एण्डलाइन टेस्ट) (कक्षावार 1-1 प्रति)
(iv) एण्डलाइन टेस्ट - विद्यार्थियों का स्तर आकलन संबंधी निर्देश (बुनियादी दक्षता जाँच हेतु) कक्षा 6 से 8 (शालावार 01 प्रति)
5. एण्डलाइन टेस्ट सामग्री की उपलब्धता -
परियोजना समन्वयक द्वारा समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं हेतु एण्डलाइन टेस्ट दक्षता उन्नयन के टूल्स, मूल्यांकन एवं संकलन प्रपत्र की एक-एक प्रति टेस्ट अवधि प्रारंभ होने के पूर्व शालाओं को अनिवार्यत उपलब्ध कराई जायेगी।
6. दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट की प्रक्रिया -
(i) कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के दक्षता उन्नयन हेतु एण्डलाइन टेस्ट का आयोजन पूर्व वर्षों के अनुसार सभी शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में किया जाएगा।
(ii) दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट अंतर्गत विद्यार्थियों के स्तर आकलन हेतु प्रपत्र पूर्व वर्षों के अनुसार उपलब्ध कराये जायेगें।
(iii) राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा उपलब्ध कराये गये टूल्स, प्रपत्र एवं निर्देशों के अनुसार कक्षा शिक्षक / विषय शिक्षक द्वारा एण्डलाइन टेस्ट का सम्पादन कराया जाएगा।
(iv) टेस्ट अवधि के दौरान अनुपस्थित बच्चों के एण्डलाइन टेस्ट बच्चों के उपस्थित होने पर लिया जाना सुनिश्चित किया जाए। शत-प्रतिशत बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट लिया जाना अनिवार्य है।
(v) दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट हिन्दी, गणित एवं अंग्रेजी विषय की मूलभूत दक्षताओं हेतु किया जाएगा।
7. एण्डलाइन टेस्ट टूल (बुनियादी दक्षता जाँच) -
कक्षा शिक्षक / विषय शिक्षक द्वारा निर्धारित स्तर आकलन निर्देशानुसार एक एक विद्यार्थी को अपने पास बुलाकर टेस्ट संचालित किया जाएगा लिखकर हल करने वाले प्रश्नों को विद्यार्थियों को अपनी कॉपी के पेज पर या कागज उपलब्ध कराकर हल कराया जाये। आकलन पश्चात् प्रत्येक बच्चे पेज को उसके पोर्टफोलियों में रिकार्ड के रूप में सुरक्षित रूप से संधारित किया जायेगा।
8. एण्डलाइन टेस्ट मॉनिटिरिंग -
एण्डलाइन टेस्ट के दौरान जन शिक्षक अपने क्षेत्र अंतर्गत शालाओं की सतत् मॉनिटिरिंग करेंगे।
9. डाटा एण्ट्री -
एण्डलाइन टेस्ट मूल्यांकन के प्राप्त परिणामों की डाटा एण्ट्री पोर्टल पर नहीं की जाएगी। प्रपत्रों को पूर्व वर्षों के अनुसार पूर्ण कर शाला स्तर पर उपयोग हेतु संधारित किया जायेगा।
10. बाह्य मूल्यांकन -
जिले के प्रत्येक विकासखण्ड की चयनित सेम्पल शालाओं में बाह्य मूल्यांकन भी कराया जाना है। इस हेतु निर्देश पृथक से जारी किये जाएंगे।
11. बजट प्रावधान -
एण्डलाइन टेस्ट के संचालन में किया जाने वाला समस्त व्यय प्रतिभा पर्व मद से किया जाएगा।
12. एण्डलाइन टेस्ट संबंधी अभिलेख का शाला स्तर पर संधारण -
दक्षता उन्नयन एण्डलाइन टेस्ट संबंधी अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में कक्षावार एवं विद्यार्थीवार अभिलेख निर्धारित प्रपत्र में प्रधानाध्यापक के पास उपलब्ध रहे और विद्यार्थीवार जानकारी कक्षा एवं विषय शिक्षक के पास अनिवार्यतः उपलब्ध रहे ताकि शाला निरीक्षण के दौरान अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जा सके।
13. शिक्षक पालक बैठक में मूलभूत दक्षताओं की स्थिति साझा करना -
एण्डलाइन टेस्ट के संपादित होने के उपरांत विद्यालय में होने वाली शिक्षक-पालक बैठक एवं शाला प्रबंधन समिति की बैठक में प्रत्येक विद्यार्थी के मूलभूत दक्षता स्तर को उसके पालक के साथ साझा किया जाए और उन्हें शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुये बच्चों की नियमित उपस्थिति हेतु उनसे अनुरोध किया जाए।
14. दक्षता उन्नयन हेतु शाला में किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा -
एण्डलाइन टेस्ट के परिणामों के आधार पर शाला में दक्षता उन्नयन हेतु किए जा रहे प्रयासों की समय-समय पर विभिन्न स्तरों से शत-प्रतिशत मॉनिटिरिंग व समीक्षा की जाएगी।
15. एण्डलाइन टेस्ट अवधि में अवकाश -
एण्डलाइन टेस्ट अवधि में किसी भी शिक्षक का किसी भी प्रकार का अवकाश मान्य न किया जाए। शिक्षक की अनाधिकृत अनुपस्थिति एवं अभिलेख संधारण में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही निरीक्षणकर्त्ता द्वारा प्रस्तावित की जाए शाला में विद्यार्थियों की अधिकतम उपस्थिति हेतु विशेष प्रयास किये जायेंगे।
टीप - अधिक जानकारी के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र के 26 अगस्त 2022 के पत्र का अवलोकन कर विभिन्न प्रपत्रों एवं टेस्ट टूल का अवलोकन करें।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
2. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
3. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
4. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
5. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
6. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
7. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
8. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
9. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
10. विद्यालय Udise कैसे भरें
11. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
12. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
13. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1.मिशन अंकुर के लक्ष्य
2. स्कूल रेडीनेस क्या है, इसके घटक
3. साक्षरता क्या है? इसके सही मायने
4. साक्षरता विकास के घटक - मौखिक साक्षरता विकास
5. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
6. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
7. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
8. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
9. पेंशन से आशय।
10. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments