An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Hath dhulai विश्व हाथ धुलाई दिवस || गतिविधियाँ Hand hygiene steps and slogans

☆ विश्व धुलाई दिवस का उद्देश्य - कोविड 19 संक्रमण के दौरान एवं अन्य बीमारियों के संक्रमण को रोकने हेतु विभिन्न उपायों में सबसे प्रभावी तथा सरल है विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धोकर हाथों की स्वच्छता बनाएँ रखना ताकि हाथों को स्वच्छ रखकर बच्चे अपने भविष्य में बेहतर स्वास्थ्य के परिणामों को प्राप्त कर सकते हैं।

☆ शालाओं से अपेक्षा - समुदायों, संस्थाओं एवं सभी शालाओं से अपेक्षा की जा रही है कि हाथों की स्वच्छता के लिए हम सब एकजुट होकर विभिन्न स्तरों पर विशेष प्रयासों एवं संसाधनों के माध्यम से अपने हाथ स्वच्छ रखें।

☆ हाथ धुलाई की इकाई का संधारण - सभी शालाओं में साबुन से हाथ धुलाई की व्यवस्था / इकाई का संधारण करते हुए साबुन से हाथ धोने का प्रशिक्षण बच्चों को देने विभिन्न अवसरों पर साबुन से हाथ धोने की आदत बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु अति आवश्यक है।

☆ हाथ धुलाई दिवस में सक्रिय भूमिका - शाला में स्वच्छ हाथों की संस्कृति बनाये रखने के लिए विभिन्न स्तरों पर एस.एम.सी. शिक्षकों, प्रधानाध्यापक एवं विद्यार्थियों की सक्रीय भूमिका शाला के दैनिक क्रियाकलापों में आवश्यक है।

☆ हाथ धुलाई कब-कब हो - शाला प्रारंभ होने के उपरान्त शालाओं में प्रतिदिन की दिनचर्या में यह आवश्यक है कि विद्यार्थियों को साबुन से हाथ धोने के मुख्य चरण (Hand Washing Steps) को सिखाया जायें, विभिन्न अवसरों पर जैसे - मध्याह्न भोजन के पहले, शौचालय के उपयोग पश्चात, खाँसने एवं छीकने के बाद सभी विद्यार्थी साबुन से हाथ धोने की गतिविधि अपनाये एवं शालाओं में "सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए एकजुट हो" (Unite for Universal Hand Hygiene) हेतु व्यवस्था संधारित करें।

विद्यालयों द्वारा 15 अक्टूबर को विद्यालय स्तर पर की जाने वाली गतिविधियाँ

उपरोक्त थीम पर आधारित 15 अक्टूबर 2022 को "विश्व हाथ धुलाई दिवस" पर सभी शालाओं में विभिन्न गतिविधियाँ प्रस्तावित की जा रही हैं, जिनका विवरण निम्नानुसार है -

(1) दिनांक 15 अक्टूबर 2022 एवं निकटम तिथियों में होने वाले विभिन्न गतिविधियों / प्रशिक्षणों में "सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए एकजुट हो" (Unite for Universal Hand Hygiene) की थीम की जानकारी सभी को देते हुए साबुन से हाथ धोने के स्टेप्स का डेमों कर सभी विद्यार्थियों के साबुन से हाथ धुलवाया जायें हैण्डवाशिंग गतिविधि पश्चात् स्वच्छ हाथों के साथ शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति एवं विद्यार्थियों के साथ सेल्फी ली जायें (एक जिले से केवल 5 बेस्ट सेल्फी ई-मेल [email protected] पर प्रेषित करें)

(2) समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत एवं निर्मित किये गये हाथ धुलाई इकाईयों का आवश्यक रखरखाव एवं संधारण करते हुए साबुन से हाथ धुलाई की गतिविधि इन इकाईयों पर की जायें (बच्चों की कतार कक्षावार लगायी जायें ताकि बच्चों का वेटिंग टाईम कम हो।

(3) शालाओं में साबुन से हाथ धोने की गतिविधि में ग्राम पंचायत / नगरीय निकाय, शाला प्रबंधन समिति, शाला समुदाय, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रीय सहभागिता सुनिश्चित कर सभी के हाथों की स्वच्छता के लिए एकजुट होकर प्रयास करेगें।

(4) शालाओं में साबुन से हाथ धुलाई की गतिविधि का संचालन स्वच्छता के साथ किया जाये, हाथ धुलाई की गतिविधि हैण्डपम्प के ऊपर नहीं की जाये, हाथ धुलाई के वेस्ट वाटर की निकासी गार्डन / सोकपिट / पौधों में निस्तारित की जायें। प्रत्येक शाला में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी से सोप बैंक बनाया जायें।

(5) साबुन से हाथ धोने के चरण का प्रशिक्षण एवं उसके चित्र हाथ घुलाई इकाई / स्थल पर अवश्य रूप से लगाया जायें।

हाथ धुलाई से संबंधित राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के दिशा निर्देश जिस की जानकारी वीडियो में दी गई है को नीचे दी गई लिंक के माध्यम से देख सकते हैं। साथ ही हाथ धुलाई से संबंधित प्रमुख चरणों के चित्र नीचे देखें।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. कर्मचारियों/शिक्षकों के सेवा काल की प्रमुख तिथियाँ
2. मध्यप्रदेश वेतन पुनरीक्षण नियम, 2017" के नियम किन कर्मचारियों पर लागू नहीं होते।
3. मप्र राज्य कर्मचारी गृहभाड़ा भत्ते की दरें।
4. शासकीय पत्रों एवं राजकाज में प्रयुक्त कठिन पारिभाषिक शब्दों के अर्थ
5. शिक्षा सत्र 2022 23 की गतिविधियां आर. एस. के. निर्देश
6. जानिए आपके जिले की शिक्षा के क्षेत्र में क्या है रैंकिंग
7. शिक्षकों की वरिष्ठता कब प्रभावित होती है
8. कर्मचारियों के लिए आदर्श आचरण संहिता के मुख्य बिंदु।
9. Date of birth (जन्मतिथि) अंग्रेजी शब्दों में कैसे लिखें।
10. विद्यालय Udise कैसे भरें
11. शासकीय कर्मचारियों को अनुकंपा नियुक्ति के अलावा मिलने वाली सुविधाएँ।
12. अशासकीय विद्यालय में क्रीड़ा शुल्क केवल 40% भाग रहेगा- निर्देश
13. मध्य प्रदेश योग आयोग का गठन

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1.मिशन अंकुर के लक्ष्य
2. स्कूल रेडीनेस क्या है, इसके घटक
3. साक्षरता क्या है? इसके सही मायने
4. साक्षरता विकास के घटक - मौखिक साक्षरता विकास
5. विभागीय जाँच निलम्बन एवं निलम्बन से बहाली प्रक्रिया
6. मोटर कारों पर तिरंगा फहराने का विशेषाधिकार किन्हें है?
7. समयमान वेतन एवं क्रमोन्नत वेतनमान
8. न्यू पेंशन स्कीम नियमावली।
9. पेंशन से आशय।
10. अवकाश के प्रकार एवं अवकाश हेतु पात्रता।

इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. नियुक्ति में प्राथमिकता एवं आयु सीमा में छूट
2. विद्यालयों में शिक्षक छात्र अनुपात
3. कर्मचारियों हेतु गृह भाड़ा भत्ता से संबंधित संपूर्ण जानकारी।
4. एकीकृत शाला निधि (Composite school grant) वर्ष 2022-23
5. एण्डलाइन टेस्ट 2022_23 महत्वपूर्ण बिंदु।
6. अनुकंपा नियुक्ति के लिए पात्रता एवं अपात्रता
7. स्थानान्तरण नीति 2022
8. ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम से लगेगी हाजिरी

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची | अधिभार निकालने का सूत्र | formula to calculate surcharge

इस लेख में विद्यार्थियों के प्राप्तांकों (1 से 60 तक) के अधिभार की सूची दी गई है इसी के साथ अधिभार निकालने के सूत्र की जानकारी दी गई है।

Read more

स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेश || Orders to put up pictures of leaders in schools.

इस लेख में स्कूलों व शासकीय कार्यालयों में इन 9 नेताओं की तस्वीरें लगाने के पूर्व आदेशों की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe